साहिबगंज. जिला मुख्यालय स्थित साहिबगंज घाट रोड पर संत जेवियर्स स्कूल के निकट पुल क्षतिग्रस्त हो गया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि यह पुल बहुत पुराना है. यह सड़क काफी प्रमुख है क्योंकि इसके रास्ते मुन्नीलाल गंगा घाट, संत जेवियर्स विद्यालय, बैसीस्थान, पुरानी साहिबगंज, कमल टोला, कबूतरखोपी और चानन जैसे मोहल्लों और गांवों से जुड़ाव होता है. यदि समय रहते पुल की मरम्मत नहीं हुई तो आवागमन बाधित हो जाएगा और लोगों को काफी परेशानी होगी. अभी की हालत यह है कि ऊपर पुल क्षतिग्रस्त है और नीचे बाढ़ का पानी बह रहा है. निश्चित रूप से यह खतरे की घंटी है. इस संबंध में नगर परिषद के सिटी मैनेजर बीरेश कुमार ने बताया कि इसकी जानकारी मिली है. पुल क्षतिग्रस्त हुआ है. एक तरफ गड्ढा भी दिखाई दे रहा है. बहुत जल्द इस पर काम शुरू होगा.
संबंधित खबर
और खबरें