दियारा व शहरी क्षेत्र के निचले इलाके में फैला पानी
खतरे के निशान से छह सेमी ऊपर बह रही गंगा, बाढ़ का खतरा मंडराया
By ABDHESH SINGH | July 22, 2025 10:39 PM
साहिबगंज. गंगा का जलस्तर मंगलवार को 27.31 सेमी था, जो खतरे के निशान 27.25 से छह सेमी ऊपर है. बुधवार सुबह 6 बजे तक 27.57 सेमी गंगा का जलस्तर पहुंच जायेगा. इधर, शहर के हरीपुर, चानन, कबूतरखोपी, कमल टोला, शोभनपुर भट्ठा, रसूलपुर दहला के नीच खेत में गंगा का जलस्तर फैलने लगा है. कई घर बाढ़ की चपेट में घिर गया है. अन्य प्रदेशों से गंगा में प्रवेश होनेवाली नदियों के जलस्तर में वृद्धि से गंगा नदी भी उफनाई हुई है. गंगा में उफान से प्रखंड क्षेत्र का शोभनपुर भट्ठा रामपुर दियारा, दुर्गास्थान टोला, पिलर टोला, रामपुर, भूतनी गंगा के किनारे बसा गांव के कुछ भागों के लोगों को बाढ़ की भय सताने लगी है.
चार प्रखंड की एक लाख की आबादी होती है प्रभावित
गंगा नदी से हर वर्ष आनेवाली बाढ़ के कारण चार प्रखंड क्षेत्र के करीब एक लाख की आबादी वाले दर्जनों गांव प्रभावित होते हैं. साहिबगंज सदर प्रखंड के लाल बथानी दियारा, मखमलपुर दियारा, शोभापुर दियारा, रामपुर दुर्गा स्थान टोला, पीलर टोला, रामपुर, व तालझारी प्रखंड के सुखसेना गदाई दियारा, भूतनी दियारा, वहीं राजमहल प्रखंड और उधवा प्रखंड के दर्जनों गांव शामिल हैं. बाढ़ के दिनों में दियारा क्षेत्र की करीब 60 हजार से अधिक की आबादी को आवागमन की परेशानी उत्पन्न हो जाती है. लोगों को आवागमन के लिए सिर्फ नाव ही सहारा रह जाता है. दियारा क्षेत्र से प्रखंड मुख्यालय को जोड़ने वाली सभी मुख्य सड़कों पर बाढ़ का पानी फैल जाने के बाद लोग नाव से ही प्रखंड मुख्यालय आवागमन करते हैं.लोगों को सुरक्षित स्थान पर आने को की अपील
सिन्हा टोला के स्कूल में घुसा गंगा का पानी, पढ़ाई ठप
साहिबगंज. सदर प्रखंड के एनपीएस गोपालपुल सिन्हा टोला में विद्यालय में गंगा का पानी प्रवेश कर गया है. प्राचार्य अजगैबीनाथ यादव ने बताया कि वर्ग चार तक के दर्जनों बच्चे स्कूल में पढ़ाई कर रहे हैं. एक फीट पानी से प्रवेश कर स्कूल आना-जाना पड़ रहा है. स्कूल को बंद कराते हुए दूसरे स्कूल में पढ़ाई कराने का निर्देश डीइओ ने दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .