लीड : दियारा व शहरी क्षेत्र के निचले इलाके में फैला पानी

गंगा का जलस्तर मंगलवार को 27.31 सेमी था, जो खतरे के निशान 27.25 से छह सेमी ऊपर है. बुधवार सुबह 6 बजे तक 27.57 सेमी गंगा का जलस्तर पहुंच जायेगा. इधर, शहर के हरीपुर, चानन, कबूतरखोपी, कमल टोला, शोभनपुर भट्ठा, रसूलपुर दहला के नीच खेत में गंगा का जलस्तर फैलने लगा है.

By SUNIL THAKUR | July 22, 2025 5:55 PM
an image

संकट. खतरे के निशान से छह सेमी ऊपर बह रही गंगा, बाढ़ का खतरा मंडराया

चार प्रखंड की एक लाख की आबादी होती है प्रभावित

लोगों को सुरक्षित स्थान पर आने को की अपील

.

सिन्हा टोला के स्कूल में घुसा गंगा का पानी, पढ़ाई ठप

साहिबगंज. सदर प्रखंड के एनपीएस गोपालपुल सिन्हा टोला में विद्यालय में गंगा का पानी प्रवेश कर गया है. प्राचार्य अजगैबीनाथ यादव ने बताया कि वर्ग चार तक के दर्जनों बच्चे स्कूल में पढ़ाई कर रहे हैं. एक फीट पानी से प्रवेश कर स्कूल आना-जाना पड़ रहा है. स्कूल को बंद कराते हुए दूसरे स्कूल में पढ़ाई कराने का निर्देश डीइओ ने दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version