कोलकाता के बैरकपुर से चोरी सात पिकअप वैन झारखंड के साहिबगंज एवं गोड्डा से बरामद, साहिबगंज पुलिस की मदद से पश्चिम बंगाल पुलिस ने दो युवक को भी किया गिरफ्तार

कोलकाता के बैरकपुर से चोरी सात पिकअप वैन झारखंड के साहिबगंज एवं गोड्डा से बरामद, साहिबगंज पुलिस की मदद से पश्चिम बंगाल पुलिस ने दो युवक को भी किया गिरफ्तार

By ABDHESH SINGH | July 16, 2025 9:04 PM
an image

पतना. पश्चिम बंगाल के बैरकपुर पुलिस कमिश्नरी के विभिन्न थाना क्षेत्रों से चोरी हुई 7 पिकअप वैन को झारखंड पुलिस व पश्चिम बंगाल पुलिस की संयुक्त छापेमारी में साहिबगंज व गोड्डा से बरामद किया गया है. इस दौरान पुलिस ने चोरी की गाड़ी खरीद-बिक्री करने वाले एक बड़े अंतर्राज्यीय रैकेट का भी खुलासा किया है. इसके साथ पुलिस ने दो युवकों को भी गिरफ्तारी किया है. झारखंड व बंगाल पुलिस की ये बड़ी सफलता है. पश्चिम बंगाल के बैरकपुर पुलिस कमिश्नरी के निमता थाना, वासुदेवपुर थाना एवं घोला थाना क्षेत्रों से लगातार पिकअप वैन की चोरी हो रही थी. क्रम में पश्चिम बंगाल की पुलिस ने चोरी करते हुए एक युवक को रंगे हाथों गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवक से पूछताछ करने पर पता चला कि चोरी की गाड़ियों की खरीद-बिक्री साहिबगंज व गोड्डा में की गयी है. इसके बाद पश्चिम बंगाल पुलिस की 11 सदस्यीय टीम निमता थाना के पुअनि संदीप बनर्जी के नेतृत्व में झारखंड के साहिबगंज जिला अंतर्गत बरहरवा अनुमंडल कार्यालय पहुंची, जहां एसडीपीओ नितिन खंडेलवाल से मुलाकात कर मामले की जानकारी दी. जिसके बाद साहिबगंज एसपी अमित कुमार के निर्देश पर बरहरवा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक टीम बनायी गयी, जिसमें रांगा थाना प्रभारी अखिलेश कुमार यादव, बरहेट थाना प्रभारी पवन कुमार, सब इंस्पेक्टर गौरव कुमार भगत एवं अन्य पुलिस बल की मदद से रांगा, बरहेट एवं गोड्डा में छापेमारी की गयी. इस दौरान रांगा थाना क्षेत्र के केलाबाड़ी से 1, शर्मापुर से 1, कोराडीह से 1 व लखीपुर से 2 व बरहेट थाना क्षेत्र के गोपालाडीह से 1 गाड़ी बरामद हुआ. इसके अलावे गोड्डा जिले के नगर थाना क्षेत्र से 1 पिकअप वैन को बरामद किया गया. इसके साथ ही रांगा थाना क्षेत्र से दो युवकों को गिरफ्तार भी किया गया. गिरफ्तार युवक की पहचान रांगा थाना क्षेत्र के केलाबाड़ी निवासी अमित कुमार साहा (28) एवं लखीपुर के रामू प्रसाद साहा (27) वर्ष के रूप में किया गया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, करीब एक सप्ताह पूर्व पश्चिम बंगाल के विभिन्न थाना क्षेत्र से करीब एक दर्जन पिकअप वैन की चोरी करके बरहरवा थाना क्षेत्र के सिरासीन लाया गया था. इस पूरे प्रकरण में पश्चिम बंगाल के मालदा का एक युवक मास्टरमाइंड है. वहां से पिकअप वैन लाने के बाद अलग-अलग लोगों को बुलाकर डिलीवरी दी गयी है. अधिकांश पिकअप वैन पंडाल का समान ढोने में लगे हुये थे. करीब एक सप्ताह पहले ये सभी पिकअप वैन बंगाल से झारखंड आये थे. पश्चिम बंगाल की एक दर्जन पुलिस पदाधिकारियों की टीम झारखंड पुलिस के सहयोग से झारखंड के अन्य इलाके में भी छापेमारी कर रही है, और यह पता लगाने में जुटी हुई है कि बंगाल से चोरी किया हुआ पिकअप वैन आखिर किन-किन लोगों ने खरीदा है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version