बरहरवा.नगर पंचायत की ओर से रेल फाटक के समीप बनाये गए अंडरपास में जलजमाव हो जाने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बाइक चालकों के अलावे छोटे वाहन चालकों को भी परेशानी हो रही है. रास्ता में पहले बड़ा जोला नाला हुआ करता था. जिससे होकर शहर का पानी निकल जाता था. नपं के द्वारा उस नाला के ऊपर ढलाई करके रास्ता बनाया गया है लेकिन दो-तीन दिन जब वर्षा हो जाती है तो जोला नाला भर जाता है. जोला नाला भर जाने के साथ अंडरपास रास्ता में भी जल जमाव हो जाता है. रेल फाटक के समीप आरओबी का निर्माण अगर कराया जाता है तो सुविधा होगी. पंप लगाकर पानी निकाला जा रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें