संजीव हत्याकांड के आठवें आरोपी ने कोर्ट में किया सरेंडर

जबकि एक अन्य आरोपी पहले ही आत्मसमर्पण कर चुका था

By ABDHESH SINGH | August 2, 2025 9:13 PM
an image

साहिबगंज. शहर के कॉलेज रोड स्थित इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानदार संजीव साह उर्फ गुड्डू साह हत्याकांड के आठवें आरोपी ने शनिवार को पुलिस दबाव के चलते न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया. इससे पहले छह आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज चुकी है, जबकि एक अन्य आरोपी पहले ही आत्मसमर्पण कर चुका था. मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि घटना के बाद से ही पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही थी. अब तक लगभग आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं के तहत न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है. शनिवार को आरोपी संजय मंडल उर्फ बक्सा ने कोर्ट में आत्मसमर्पण किया. बक्सा की तलाश में पुलिस उसके रिश्तेदारों और परिचितों के घरों में लगातार दबिश दे रही थी. इसी दबाव के कारण उसने आत्मसमर्पण किया. गौरतलब है कि 4 मई 2025 की शाम करीब 8 बजे कॉलेज रोड स्थित जी.एस. इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान पर नकाबपोश अपराधियों ने पहुंचकर दुकानदार संजीव कुमार साह उर्फ गुड्डू साह से नाम पूछने के बाद सीने में गोली मार दी थी और मौके से फरार हो गए थे. घायल अवस्था में संजीव को तुरंत सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना के समय गुड्डू साह अपनी दुकान में बैठे थे, तभी पूर्व दिशा से मोटरसाइकिल पर सवार होकर दो युवक पहुंचे. उनमें से एक ने नाम पूछने के बाद गोली चला दी. अब तक गिरफ्तार या आत्मसमर्पण करने वालों में लव कुमार, कुश कुमार, पंकज कुमार, मनीष कुमार, विनोद कुमार, गोविंद कुमार और अंगूरी शामिल हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version