बरहरवा. विश्व जनसंख्या दिवस पर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहरवा में शुक्रवार को जनसंख्या स्थिरता अभियान के तहत एमओआइसी डॉ पंकज कर्मकार एवं अन्य द्वारा हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रथ को रवाना किया गया. इससे पूर्व परिवार कल्याण स्टॉल का उद्घाटन एमओआईसी के अलावे डॉ ऋषभ देव, डॉ असित पहाड़पुरी एवं सहियाओं द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया. एमओआईसी ने बताया कि जागरूकता रथ प्रखंड के विभिन्न पंचायतों व गांवों में भ्रमण कर ऑडियो-विजुअल प्रचार सामग्री, पोस्टर, बैनर एवं पंपलेट्स के माध्यम से आमजनों को जनसंख्या नियंत्रण, परिवार नियोजन साधनों एवं जनसंख्या स्थिरता के महत्व के प्रति जागरूक करेगा. उन्होंने सीएचसी परिसर में लगाये गये स्टॉल में पुरुष नसबंदी, महिला नसबंदी, कॉपर टी छाया, माला-एन, कंडोम जैसे स्थायी एवं अस्थायी परिवार नियोजन साधनों के बारे में जानकारी दी.
संबंधित खबर
और खबरें