साहिबगंज.जिले के सदर अस्पताल परिसर में सोमवार को डीसी हेमंत सती ने 2 करोड़ 73 लाख की लागत से बने नवनिर्मित डिस्ट्रिक्ट अर्ली इंटरवेंशन सेंटर का उद्घाटन फीता काटकर किया. इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. प्रवीण कुमार संथालिया, अस्पताल प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के कई कर्मी उपस्थित रहे. कार्यक्रम के दौरान डीसी ने केंद्र का निरीक्षण किया और इसकी कार्यप्रणाली की जानकारी ली. उन्होंने बताया कि यह केंद्र बच्चों में जन्म से लेकर छह साल की उम्र तक होने वाले विकासात्मक विकारों की शीघ्र पहचान और उपचार में मदद करेगा. उन्होंने इसे जिला के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया, जो विशेष रूप से शारीरिक और मानसिक चुनौतियों से जूझ रहे बच्चों और उनके अभिभावकों को राहत देगा. सीएस डॉ प्रवीण कुमार संथालिया ने कहा कि यह केंद्र आधुनिक उपकरणों से लैस है और इसमें प्रशिक्षित विशेषज्ञों की टीम तैनात रहेगी, जो बच्चों की स्क्रीनिंग, परामर्श और उपचार सुनिश्चित करेगी. उद्घाटन के मौके पर अस्पताल कर्मियों ने डीसी का स्वागत किया और आश्वस्त किया कि वे पूरी निष्ठा से इस केंद्र की सेवाएं जनता तक पहुंचायेंगे. अवसर पर सीएस डॉ प्रवीण कुमार संथालिया, अस्पताल प्रबंधक अमन कुमार पांडेय, डॉ राजेश कुमार, जयराम यादव, शुभम तिवारी सहित कई चिकित्सा कर्मी उपस्थित थे. अस्पताल के कैंपस में स्थित 12 मेडिकल व अन्य दुकानों को पीछे की ओर गेट खोलने एवं आगे का गेट बंद करने का आदेश
संबंधित खबर
और खबरें