बरहरवा. सावन माह की दूसरी सोमवारी को लेकर बिंदुवासिनी मंदिर बरहरवा में भक्तों की भीड़ जुटी. स्थानीय लोगों के अलावे पश्चिम बंगाल व बिहार के विभिन्न प्रांतों से पहुंचने वाले श्रद्धालुओं ने जलार्पण कर मंगलकामना की. ज्ञात हो कि मिनी बाबाधाम शिवगादी में जलाभिषेक कर लौटने के क्रम में श्रद्धालु इस प्रसिद्ध शक्तिपीठ पर माता बिंदुवासिनी की पूजा-अर्चना कर आशीष लेते हैं. इसके अलावे मंदिर प्रांगण स्थित देवी-देवताओं की विभिन्न भाव-भंगिमाओं वाले प्रतिमाओं के सामने भी श्रद्धालुओं ने मत्था टेका. शिव तांडव भंगिमा तथा विशालकाय हनुमान की प्रतिमा आकर्षण का केंद्र रहा. समिति के कार्यकारी अध्यक्ष शक्तिनाथ अमन ने बताया कि भक्तों की सुविधा के लिये पर्याप्त व्यवस्थाएं की गयी है. इसमें मंदिर कमेटी के दिनेश कर्मकार, जितेंद्र यादव, नीलकंठ साहा, दिनेश सेन के अलावे स्वयंसेवक सराहनीय भूमिका निभा रहे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें