संविधान बचाओ रैली में कार्यकर्ता बढ़-चढ़ कर लें हिस्सा : जिलाध्यक्ष

कांग्रेस कार्यालय में संविधान बचाओ अभियान के तहत होनेवाली रैली की तैयारी को लेकर मंगलवार को जिलाध्यक्ष बरकत खान की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल हुए. संविधान बचाओ रैली की तैयारी पर चर्चा की गयी. जिलाध्यक्ष बरकत खान ने संविधान बचाओ रैली की तैयारियों पर जोर दिया.

By SUNIL THAKUR | April 29, 2025 4:33 PM
an image

संवाददाता, साहिबगंजकांग्रेस कार्यालय में संविधान बचाओ अभियान के तहत होनेवाली रैली की तैयारी को लेकर मंगलवार को जिलाध्यक्ष बरकत खान की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल हुए. संविधान बचाओ रैली की तैयारी पर चर्चा की गयी. जिलाध्यक्ष बरकत खान ने संविधान बचाओ रैली की तैयारियों पर जोर दिया. इसमें पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने का आह्वान किया. 06 मई को रांची में होनेवाली रैली की तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि कार्यक्रम में जिले से ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ता शामिल होकर रैली को सफल बनाने की बात कही. कहा कि रैली संविधान की रक्षा के लिए महत्वपूर्ण है. बरहरवा में रैली 30 अप्रैल प्रदेश प्रभारी मणिशंकर के नेतृत्व में निकाली जायेगी. 01 मई को उत्सव बैंक्विट हॉल जिला परिषद साहिबगंज में होने वाले मंथन संगठन सृजन कार्यक्रम को लेकर भी चर्चा हुई. बैठक में ग्रामीण विकास मंत्री झारखंड सरकार दीपिका पांडे मुख्य अतिथि शामिल होंगी. 11 से 17 मई तक घर-घर संपर्क अभियान चलाया जायेगा. 20 मई से 30 मई तक जनता के साथ घरेलू स्तर पर संघवाद स्थापित करने की बात कही. मौके पर मुर्शाद अली, बासुकीनाथ यादव, अशोक पासवान, सरफराज आलम, नदीम अखलाक, राम ओझा, रंजीत टुडू, परवेज आलम, अली कुरैसी, नेहाल अख्तर, अजीज अंसारी, सनाउल्ल्हा अंसारी, ताबिश इकबाल, सलाउद्दीन अंसारी, दिलीप गुप्ता, रिजवान अंसारी, अजीज अंसारी आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version