हड़ताल पर गये कर्मी, 108 एंबुलेंस सेवा ठप, मरीजों को भारी परेशानी

हड़ताल पर गये कर्मी, 108 एंबुलेंस सेवा ठप, मरीजों को भारी परेशानी

By BIKASH JASWAL | July 29, 2025 5:29 PM
an image

प्रतिनिधि, बरहेट. बरहेट प्रखंड के सीएचसी केंद्र अंतर्गत 108 एंबुलेंस सेवा रविवार को पूरी तरह से ठप हो गयी, जिससे मरीजों को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ा. स्वास्थ्य आपात स्थिति में एंबुलेंस का सहारा लेने वाले कई मरीजों और उनके परिजनों को निराशा हाथ लगी. मरीजों ने बार-बार 108 नंबर पर कॉल किया, लेकिन न तो फोन उठाया गया और न ही कोई जवाब मिला. जानकारी के अनुसार, सीएचसी बरहेट में कुल तीन एंबुलेंस कार्यरत हैं. मगर चालकों और अन्य कर्मियों ने बीते तीन महीने से वेतन नहीं मिलने के कारण काम बंद कर हड़ताल कर दी है. एंबुलेंस चालकों मुकेश यादव और रवींद्र कुमार ने बताया कि लगातार वेतन न मिलने के चलते उनका जीवन यापन करना बेहद मुश्किल हो गया है. उन्हें परिवार की जरूरतें पूरी करने में भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. चालकों का कहना है कि वे पूरी ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का पालन करते आए हैं, फिर भी उन्हें झारखंड सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम मजदूरी तक नहीं दी जा रही है. इससे उनकी आर्थिक स्थिति बेहद गंभीर हो गयी है. एंबुलेंस सेवा बंद होने से न सिर्फ मरीजों, बल्कि डॉक्टरों को भी इलाज में परेशानी हो रही है. कर्मियों ने विभाग से जल्द से जल्द वेतन भुगतान की मांग की है ताकि सेवा बहाल हो सके और आम जनता को राहत मिल सके.

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version