बरहेट. हूल दिवस पर झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से विभिन्न कार्यक्रम के आयोजन को लेकर झारखंड कांग्रेस प्रदेश कमेटी के महासचिव तनवीर आलम ने बरहेट के शहीद स्थल पंचकठिया, धरमपुर मोड़ व लिट्टीपाड़ा चौक का निरीक्षण किया. कांग्रेस के साहिबगंज जिलाध्यक्ष बरकत खान ने बताया कि अभी तक कार्यक्रम के अनुसार 29 जून को झारखंड कांग्रेस प्रदेश प्रभारी के राजू एवं प्रदेश अध्यक्ष केशव कमलेश महतो एवं अन्य कांग्रेस के प्रदेश कमेटी के पदाधिकारी 29 जून को रांची से सड़क मार्ग होते हुए पाकुड़ जिले के लिट्टीपाड़ा मोड़ पहुंचेंगे. जहां पर सिदो-कान्हू, फूलो-झानो की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे. वहां से सीधे धरमपुर मोड़ पहुंचेंगे और वहां पर आदिम जनजाति के लोगों से मुलाकात कर उनका हाल-चाल जानेंगे. उसके बाद सीधे बरहेट तीन मोहानी मोड़ पहुंचेंगे और वहां पर सिदो-कान्हु की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद बरहरवा के झिकटिया स्थित निशा मैरिज हॉल पहुंचेंगे. यहां पर आदिम जनजाति के लोगों से मुलाकात करेंगे और देर शाम कांग्रेस के प्रखंड कमेटी पंचायत कमेटी एवं जिला कमेटी तथा अन्य कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. वहीं, 30 जून को सुबह बरहेट के सिदो-कान्हु की जन्मस्थली भोगनाडीह एवं पंचकठिया में माल्यार्पण करने के बाद रांची के लिए रवाना होंगे. जिलाध्यक्ष बरकत खान ने बताया पूरे कार्यक्रम को लेकर प्रदेश कमेटी को अवगत करा दिया गया है. इसके अलावे साहिबगंज जिला उपायुक्त को भी माल्यार्पण को लेकर समय की मांग की गई है. जिला प्रशासन एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अंतिम मोहर के बाद कार्यक्रम फाइनल किया जाएगा. कार्यक्रम को लेकर तैयारी जोर-जोर से चल रही है. मौके पर अशोक दास, रंजीत टुडू, शाहीन परवेज, मोहम्मद नेहाल, बेलाल शेख, मांसारुल हक सहित अन्य मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें