पंचसूत्र पालन व खाता-बही संधारण का दिया गया विस्तारपूर्वक प्रशिक्षण

नये सखी मंडल के गठन को लेकर सामाजिक समावेशन अभियान के तहत कार्यशाला का आयोजन

By ABDHESH SINGH | May 24, 2025 8:40 PM
feature

बरहरवा. प्रखंड परिसर स्थित झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (पलाश), बरहरवा सभागार कक्ष में शनिवार को आंतरिक सामुदायिक संसाधन सेवी टीम के सदस्यों के साथ कार्यशाला आयोजित की गयी. इस दौरान बीपीएम फैज आलम की अध्यक्षता में बरहरवा प्रखंड के विभिन्न गांव में नये सखी मंडल के गठन पर चर्चा की गयी. बीपीएम फैज आलम ने बताया कि संतृप्ति में तेजी लाने के लिए सामाजिक समावेशन अभियान के तहत गरीब परिवारों को सखी मंडल से जोड़ने तथा सखी मंडल को ग्राम संगठन और ग्राम संगठन को संकुल स्तरीय संगठन में संगठित कर मजबूती प्रदान करने का लक्ष्य रखा गया है. बताया कि प्रखंड से आंतरिक सामुदायिक संसाधनसेवी 15 टीम में 60 सदस्य शामिल हैं, जो बरहरवा प्रखंड के दरियापुर, बिंदुपाड़ा, मिर्जापुर, रामनगर, श्रीकुंड, बिशनपुर , हस्तिपारा, पलाशबोना,मयूरकोला, रिसौड़, सातगाछी, मधुवापाड़ा, आहुतग्राम, कोटालपोखर सहित अन्य गांवों में 30 दिनों में छुटे हुए सदस्यों को सखी मंडल से जोड़ेगी तथा प्रखंड के ग्रामीण महिलाओं को सखी मंडल से जोड़कर गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम का विस्तार करेगी. कार्यशाला में जिला प्रबंधक एसएमआइबी सतीश कुमार ने सभी आंतरिक सामुदायिक संसाधनसेवी टीम तथा कर्मियों को सखी मंडल के गठन की प्रक्रिया, प्रशिक्षण, प्रतिनिधि का चयन, पंचसूत्र का पालन करने, खाता-बही संधारण को लेकर विस्तारपूर्वक प्रशिक्षण दिया. मौके पर जिला प्रबंधक एसएमआइबी सतीश कुमार, जिला आजीविका प्रबंधक अनिरुद्ध कुमार, बीएपी पवन कुमार, सभी सामुदायिक समन्यवक और पीआरपी सहित अन्य मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version