
बरहरवा. प्रखंड परिसर में झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (पलाश), बरहरवा के सौजन्य से सभागार कक्ष में शनिवार को आंतरिक सामुदायिक संसाधनसेवी टीम के सदस्यों के साथ बरहरवा प्रखंड के विभिन्न गांवों में नये सखी मंडल के गठन को लेकर सामाजिक समावेशन को लेकर कार्यशाला का आयोजन प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक मो फैज आलम की उपस्थिति में आयोजित किया गया. फैज आलम ने बताया कि संतृप्ति में तेजी लाने के लिए सामाजिक समावेशन अभियान के तहत गरीब परिवारों को सखी मंडल से जोड़ने तथा सखी मंडल को ग्राम संगठन और ग्राम संगठन को संकुलस्तरीय संगठन में संगठित कर मजबूती प्रदान करने का लक्ष्य रखा गया है. जिला प्रबंधक एसएमआइबी सतीश कुमार ने सभी आंतरिक सामुदायिक संसाधन सेवी टीम तथा कर्मियों को सखी मंडल के गठन की प्रकिया, प्रशिक्षण, प्रतिनिधि का चयन, पंचसूत्र का नियमित पालन करने, खाता बही संधारण, गठित सखी मंडल का बचत खाता का आवेदन इत्यादि बिन्दुओं पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी. बीपीएम फ़ैज आलम ने बताया कि बरहरवा प्रखंड से आंतरिक सामुदायिक संसाधन सेवी टीम में 46 सदस्य शामिल हैं जो बरहरवा प्रखंड के दरियापुर, बिंदुपारा, मिर्जापुर, रामनगर,श्रीकुंड, बिसनपुर, पलाशबोना, मयूरकोला, रिसौड़, सातगाछी सहित अन्य गांवों में 15 दिनों में छूटे सदस्यों को सखी मंडल से जोड़ेगी तथा प्रखंड के ग्रामीण महिलाओं को सखी मंडल से जोड़कर गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम का विस्तार करेगी. मौके पर जिला प्रबंधक एसएमआईबी सतीश कुमार, बीएपी पवन कुमार, सभी सामुदायिक समन्यवक, पीआरपी सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है