राष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत श्रमिकों के लिए पंजीकरण अभियान तेज

- गिग और प्लेटफार्म श्रमिकों को मिलेगा आयुष्मान भारत योजना का लाभ

By ABDHESH SINGH | April 12, 2025 8:48 PM
an image

साहिबगंज. जिले में राष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत श्रमिकों के लिए ई-श्रम पंजीकरण अभियान, श्रम अधीक्षक धीरेंद्र महतो की अगुवाई में चलाया जा रहा है. श्रम अधीक्षक धीरेंद्र महतो के नेतृत्व में राष्ट्रीय स्तर की कंपनियों में कार्यरत श्रमिकों के लिए विशेष पंजीकरण अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में शनिवार को फ्लिपकार्ट, अमेज़न व अन्य प्रतिष्ठानों से जुड़े डिलीवरी ब्वॉय एवं कर्मचारियों का ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण किया गया. श्रम अधीक्षक ने जानकारी दी कि यह अभियान 17 अप्रैल तक जिले भर में चलाया जाएगा. इसका उद्देश्य गिग और प्लेटफार्म श्रमिकों को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत स्वास्थ्य सुरक्षा मुहैया कराना है. उन्होंने बताया कि यह पहल ऐसे श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा के दायरे में लाने की दिशा में एक अहम कदम है. उन्होंने बताया कि ऐसे श्रमिक जो किसी कंपनी में डिलीवरी ब्वॉय, कैब ड्राइवर, रसद या गोदाम कार्यकर्ता के रूप में कार्य करते हैं या फिर फ्रीलांस सेवा प्रदान करते हैं, वे गिग और प्लेटफार्म श्रमिकों की श्रेणी में आते हैं. इनका पंजीकरण ई-श्रम पोर्टल पर किया जा रहा है. श्रम अधीक्षक ने बताया कि इच्छुक श्रमिक नजदीकी प्रज्ञा केंद्र या विभागीय लिंक https://register.eshram.gov.in के माध्यम से स्वयं भी पंजीकरण कर सकते हैं. क्या है ई-श्रम पोर्टल : ई-श्रम पोर्टल सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है, जिसका उद्देश्य असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को एक राष्ट्रीय डेटाबेस के माध्यम से सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से जोड़ना है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version