राजमहल के युवक की दिल्ली में संदिग्ध परिस्थिति में मौत

राजमहल थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 6, गोदारा घाट निवासी प्रदीप कुमार शर्मा उर्फ भोदू की मौत बीते सोमवार को दिल्ली में संदिग्ध परिस्थितियों में हो गयी. परिजनों के अनुसार, भोदू 13 जुलाई को ट्रेन से दिल्ली गया था, जहां वह अपनी बहन के घर रुका. वहां से वापस लौटने के क्रम में वह पुनः 20 जुलाई को दिल्ली पहुंचा और अपने दोस्तों व रिश्तेदारों से मुलाकात की.

By ABDHESH SINGH | July 22, 2025 10:41 PM
an image

राजमहल. राजमहल थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 6, गोदारा घाट निवासी प्रदीप कुमार शर्मा उर्फ भोदू की मौत बीते सोमवार को दिल्ली में संदिग्ध परिस्थितियों में हो गयी. परिजनों के अनुसार, भोदू 13 जुलाई को ट्रेन से दिल्ली गया था, जहां वह अपनी बहन के घर रुका. वहां से वापस लौटने के क्रम में वह पुनः 20 जुलाई को दिल्ली पहुंचा और अपने दोस्तों व रिश्तेदारों से मुलाकात की. 21 जुलाई को भी उसका दिनभर कार्यक्रम दोस्तों से मिलने-जुलने में बीता. रात को उसके साथी एक रिश्तेदार के घर चले गये, जबकि भोदू अपने बड़े भाई और भाभी से मिलने पहाड़गंज गया. पहाड़गंज रवाना होने से पहले उसने राजमहल के कुछ दोस्तों से फोन पर बातचीत की थी. उसी रात उसके दोस्त के मोबाइल पर पहाड़गंज थाना से कॉल आया, जिसमें बताया गया कि भोदू का शव थाना क्षेत्र में मिला है. इस सूचना के बाद परिवार को मौत की जानकारी मिली. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू की. परिजनों ने अंतिम संस्कार राजमहल में करने का निर्णय लिया है. समाचार लिखे जाने तक शव को राजमहल लाने की प्रक्रिया परिजन कर रहे थे. मौत की परिस्थितियां अब भी संदिग्ध बनी हुई हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version