संवाददाता, साहिबगंज. भारत सरकार के खेल विभाग, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, नई दिल्ली तथा खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय, झारखंड, रांची के निर्देशानुसार जिला खेल कार्यालय, साहिबगंज द्वारा विश्व साइकिल दिवस के उपलक्ष्य में “फिट इंडिया-संडे ऑन साइक्लिंग ” कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर सिदो कान्हू स्टेडियम, साहिबगंज में संचालित खेलो इंडिया बालक-बालिका कुश्ती प्रशिक्षण केंद्र एवं आवासीय बालक तथा डे बोर्डिंग बालिका एथलेटिक्स प्रशिक्षण केंद्र के प्रशिक्षु खिलाड़ियों सहित शहर के युवा एवं युवतियों ने भाग लिया. कार्यक्रम के तहत प्रतिभागियों ने प्रातः 6:00 बजे सिदो कान्हू स्टेडियम से समाहरणालय तक साइकिल चलाकर फिट रहने का संदेश दिया. यह अभियान आम लोगों को मोटापा कम करने, तनाव मुक्त जीवन जीने, बेहतर हृदय स्वास्थ्य, प्रदूषण कम करने तथा पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करने में सहायक सिद्ध होगा. कार्यक्रम को सफल बनाने में खेल विभाग के प्रशिक्षक योगेश यादव, खेलो इंडिया कुश्ती प्रशिक्षक प्रकाश सिंह बादल, एथलेटिक्स प्रशिक्षक निमाई चौधरी, जिला साइक्लिंग संघ के श्रवण मंडल, अमन कुमार समेत अन्य का सराहनीय सहयोग रहा.
संबंधित खबर
और खबरें