बच्चा चोर समझ भागलपुर के युवक की हत्या कर दफनाया, 10 गिरफ्तार

बिहार से माला बेचने आये युवक की झूठी अफवाह ने ली जान

By SUNIL THAKUR | May 6, 2025 5:37 PM
an image

युवक के नहीं मिलने पर परिजनों ने की खोजबीन, 10 दिन बाद हुआ खुलासा बिहार से माला बेचने आये युवक की झूठी अफवाह ने ली जान 10 दिन बाद जंगल में सड़ी-गली लाश मिली दिल दहला देने वाला मामला आया सामने प्रतिनिधि, बोरियो: झारखंड के साहिबगंज जिले से एक रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आयी है, जहां बिहार से आए एक युवक को बच्चा चोर समझकर बेरहमी से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया गया. हैरानी की बात यह है कि इस जघन्य हत्याकांड का खुलासा पूरे 10 दिन बाद हुआ, जब मृतक के परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की. मिली जानकारी के अनुसार, बिहार के भागलपुर जिले के बुधुचक थाना क्षेत्र के एकडरा गांव निवासी रंजू उर्फ रंजन सोनी (32) 26 अप्रैल को झारखंड के बोरियो इलाके में मोतियों की माला बेचने आया था. माला बेचते-बेचते वह बोरियो थाना क्षेत्र के दुर्गाटोला पंचायत के आदिवासी बहुल गांव आसनबोना जा पहुंचा. गांव में पहुंचते ही कुछ लोगों ने उस पर बच्चा चोर होने का शक जताया और देखते ही देखते अफवाह की आग फैल गयी. गुस्साई भीड़ ने रंजू को पेड़ से बांध दिया और फिर उसकी बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी. रंजन चीखता-चिल्लाता रहा, मगर किसी ने उसकी एक न सुनी. भीड़ की दरिंदगी इतनी खौफनाक थी कि रंजू की मौके पर ही मौत हो गयी. लेकिन यह यहीं नहीं रुका, सबूत मिटाने के लिए ग्रामीणों ने उसकी लाश को गांव के पास ही घने जंगल में ले जाकर गुपचुप तरीके से दफना दिया. परिजन जब कई दिन तक संपर्क न होने पर तलाश में निकले तो आसनबोना गांव पहुंचे, जहां उन्हें सच्चाई का पता चला। तुरंत बोरियो थाना जाकर पुलिस को सूचना दी गयी. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पुलिस निरीक्षक नुनुदेव रॉय, थाना प्रभारी पंकज वर्मा, एसआई जियालाल किस्कू और एएसआई विराम मरांडी के नेतृत्व में टीम बनाकर छानबीन शुरू की. बोरियो बीडीओ नागेश्वर साव की मौजूदगी में शव को जंगल से सड़ी-गली हालत में बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. थाना प्रभारी पंकज वर्मा ने बताया कि मृतक के भाई राहुल कुमार की लिखित शिकायत पर थाना कांड संख्या 34/25 के तहत 10 नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version