सरायकेला : CRPF जवान ने की आत्महत्या, अपने ही एके 47 हथियार से मार ली गोली

सरायकेला : सरायकेला के दुगनी में स्थित सीआरपीएफ 196 बटालियन के जनरल गार्ड एस गुरू प्रसाद 26 वर्ष ने अपने ही हथियार से गोली मार कर अपनी इहलीला समाप्त कर लिया. घटना रविवार देर रात्री लगभग 12.10 बजे के आसपास की बतायी जा रही है. इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सीआरपीएफ 196 बटालियन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 19, 2017 7:54 PM
an image

सरायकेला : सरायकेला के दुगनी में स्थित सीआरपीएफ 196 बटालियन के जनरल गार्ड एस गुरू प्रसाद 26 वर्ष ने अपने ही हथियार से गोली मार कर अपनी इहलीला समाप्त कर लिया. घटना रविवार देर रात्री लगभग 12.10 बजे के आसपास की बतायी जा रही है. इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सीआरपीएफ 196 बटालियन के के जवान साहेबगंज स्थित जिला प्रशासन के भवन में भी रहते हैं.मृत्तक गुरू प्रसाद भी अपने साथी जवानों के साथ बी ब्लॉक में रहता था.घटना की रात्री वह अपने साथी जवानों को गर्मी लगने की बात कह कर छत पर चढ़ गया व साथ में अपना हथियार भी लेता गया. इसी दौरान एक अवाज सुनाई पड़ी. जब सीआरपीएफ के बाकि जवान अवाज सुन कर छत पर चढ़े तो देखा की वह खून से लथपथ पडा हुआ है व गोली जबड़ा के नीचे से सटा कर मार ली है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सरायकेला खरसावाँ न्यूज़ (Seraikela Kharsawan News) , सरायकेला खरसावाँ हिंदी समाचार (Seraikela Kharsawan News in Hindi), ताज़ा सरायकेला खरसावाँ समाचार (Latest Seraikela Kharsawan Samachar), सरायकेला खरसावाँ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Politics News), सरायकेला खरसावाँ एजुकेशन न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Education News), सरायकेला खरसावाँ मौसम न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Weather News) और सरायकेला खरसावाँ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version