सरायकेला. खरसावां प्रखंड के हांसदा मोड़ से गोजुडीह होते हुए आकर्षणी मंदिर तक बन रही सड़क एक वर्ष से अधूरी है. यह रोड ग्रामीण विकास विभाग की ओर से बनाया जा रहा है. सड़क पर संवेदक सिर्फ जीएसबी(रेती व पत्थर) बिछा कर छोड़ दिया है. इसके बाद का काम अपूर्ण है. इसके कारण राहगीरों को आवाजाही में परेशानी हो रही है. उक्त सड़क सरायकेला-खरसावां मेन रोड से हांसदा गांव होते हुए गोजुडीह, सांडेबुरू, धातकीडीह, बुरूगुटु, रेंगोगोड़ा सहित कई गांवों को जोड़ती है. सड़क जर्जर होने के कारण ग्रामीण विकास विभाग की ओर से वर्ष 2024 में ही निविदा निकाल कर कार्य आवंटित किया गया था. इसके बाद सिर्फ संवेदक गिट्टी बिछा कर छोड़ दिया है. इसके कारण पत्थर उभर आये हैं. अब आये दिन बाइक सवार गिरकर घायल हो रहे हैं.- जर्जर सड़क होने के कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है. विभाग की ओर से स्वीकृति मिलने के बाद भी काम काफी धीमी गति से हो रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें