खरसावां. दिशोम गुरु के निधन के कारण आदिवासी समन्वय समिति इस वर्ष विश्व आदिवासी दिवस को सादगी के साथ मनायेगी. इस दौरान गुरुजी के निधन पर शोक व्यक्त किया गया. बैठक में निर्णय लिया कि विश्व आदिवासी दिवस पर नाच-गान जैसे कार्यक्रम नहीं होंगे. तसर मैदान से भर्ती रैली निकाली जायेगी. रैली में आदिवासी महापुरुषों के नाम लेकर नारा लगाया जायेगा. रैली के बाद शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जायेगा. वक्ताओं ने कहा कि गुरुजी ने आदिवासी समाज के लिए जल, जंगल, जमीन, शैक्षणिक व सामाजिक उत्थान में आजीवन कार्य करते रहे. मौके पर सभी लोगों ने गुरुजी के दिखाये मार्ग पर चलने का संकल्प लिया. मौके पर मनोज कुमार सोय, महेश मिंज, सालेन सोय, रामलाल हेंब्रम, तुराम बोयपाई, मानसिंह बांकिरा, मनोज हेंब्रम, जीवन सोय, सूरज सोय, रवि बांकिरा, रघु हांसदा, सिद्धेश्वर कुदादा, रानी पारिया, चांदनी बोदरा, सोनाली तियु, उदय सोय, अरविंद सोय, आदि सक्रिय सदस्य उपस्थित रहे.
संबंधित खबर
और खबरें