Seraikela Kharsawan News : 124 किसानों में 2.27 करोड़ रुपये ऋण बांटे गये

नीमडीह प्रखंड की तिल्ला पंचायत भवन में शनिवार को बैंक ऑफ इंडिया ने किसान दिवस मनाया. मौके पर ऋण शिविर का आयोजन किया गया.

By AKASH | July 19, 2025 11:10 PM
feature

चाडिल.

नीमडीह प्रखंड की तिल्ला पंचायत भवन में शनिवार को बैंक ऑफ इंडिया ने किसान दिवस मनाया. मौके पर ऋण शिविर का आयोजन किया गया. इसमें कृषि से जुड़ी विशेष योजनाओं की जानकारी दी गयी. केसीसी लाभुकों के बीच स्वीकृति पत्र बांटी गयी. इसमें बीओआइ नीमडीह, रघुनाथपुर व चौका शाखा के ग्राहक शामिल हुए. बीओआइ के शाखा प्रबंधक रौनक भदानी ने बताया कि 19 जुलाई को किसान दिवस मनाया गया. इसमें बीओआइ के 124 किसान खाताधारकों को दो करोड़ 27 लाख रुपये का ऋण दिया गया. सभी लाभुकों को उप आंचलिक प्रबंधक सुनील कुमार, अग्रणी जिला प्रबंधक वरुण कुमार चौधरी की उपस्थिति में स्वीकृत पत्र बांटी गयी. साथ ही बीओआइ के विभिन्न पॉलिसी व सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी. मौके पर उप आंचलिक प्रबंधक सुनील कुमार, अग्रणी जिला प्रबंधक वरुण कुमार चौधरी, वरीय शाखा प्रबंधक रौनक भदानी, शाखा प्रबंधक रघुनाथपुर के सुमत कुमार, तिल्ला पंचायत मुखिया वीणापानी माझी, उप मुखिया घनश्याम महतो आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर और खबरें

यहां सरायकेला खरसावाँ न्यूज़ (Seraikela Kharsawan News) , सरायकेला खरसावाँ हिंदी समाचार (Seraikela Kharsawan News in Hindi), ताज़ा सरायकेला खरसावाँ समाचार (Latest Seraikela Kharsawan Samachar), सरायकेला खरसावाँ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Politics News), सरायकेला खरसावाँ एजुकेशन न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Education News), सरायकेला खरसावाँ मौसम न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Weather News) और सरायकेला खरसावाँ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version