सरायकेला. बायोमीट्रिक अटेंडेंस नहीं बनाने वाले प्रखंड के 16 सहायक अध्यापकों व 31 सरकारी शिक्षकों को स्पष्टीकरण जारी किया है. साथ ही तीन दिनों के अंदर जवाब मांगा है. जवाब नहीं देने पर शिक्षकों का एक दिन का वेतन व मानदेय स्थगित करने की कार्रवाई की जायेगी. इस संबंध में बीइइओ दिनेश कुमार दंडपाट ने बताया कि 11 जून को डीसी की अध्यक्षता में बैठक हुई थी, जिसमें पाया गया कि प्रखंड के 16 सहायक अध्यापक व 31 सरकारी शिक्षकों ने बायोमीट्रिक्स अटेंडेंस नहीं बनाया है. इस पर डीसी ने बायोमीट्रिक अटेंडेंस नहीं बनाने वाले शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगे जाने का निर्देश दिया गया था. उन्होंने कहा कि समीक्षा बैठक से पूर्व प्रखंड के सभी शिक्षकों को व्हाट्सएप से 10 जून को निश्चित रूप से बायोमीट्रिक अटेंडेंस बनाने को लेकर निर्देश दिया गया था. इसके बाद भी प्रखंड के 47 शिक्षकों ने अटेंडेंस नहीं बनाया है. बीइइओ ने कहा कि उपायुक्त से प्राप्त निर्देश के तहत संतोषजनक स्पष्टीकरण नहीं देने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं का एक दिन का वेतन व मानदेय भुगतान को स्थगित रखा जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें