Seraikela Kharsawan News : घर का ताला तोड़ लाखों की चोरी के 5 आरोपी गिरफ्तार

आदित्यपुर थाना अंतर्गत पथ संख्या छह निवासी संजय कुमार के घर का ताला तोड़कर लाखों की चोरी के मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया.

By AKASH | July 19, 2025 11:09 PM
feature

सरायकेला.

आदित्यपुर थाना अंतर्गत पथ संख्या छह निवासी संजय कुमार के घर का ताला तोड़कर लाखों की चोरी के मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया. प्रेस वार्ता में जिले के एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने बताया कि पकड़े गये आरोपियों में राममड़ैया का रोहित कर्मकार उर्फ सिफुल लोहार (23) मुस्लिमबस्ती का जावेद अंसारी उर्फ लालटू (29), गोविंदपुर का संजय गोराई उर्फ कैलाश (32), खडंगाझाड़ का कुश कुमार सोनी (32) तथा कृष्णापुर का पंकज कुमार वर्मा शामिल है. उनके पास से चुराये गये आभूषण, चांदी का सिक्का, बिस्कुट व गलाया हुआ आभूषण, नकद आठ हजार रुपये व चुरायी गयी अल्टो कार बरामद कर लिया गया. विदित हो कि चोरी की उक्त घटना में 20 हजार रुपये नकद, आठ लाख रुपये के आभूषण और अल्टो कार की चोरी हुई थी.

तीन आरोपियों का है आपराधिक इतिहास

पुलिस के अनुसार, पकड़ा गया रोहित कर्मकार राममड़ैया का कुख्यात रतन लोहार (मृत) का बेटा है. उसके विरुद्ध आदित्यपुर, बिष्टुपुर, टेल्को व जमशेदपुर सिविल कोर्ट में पांच आपराधिक मामले दर्ज हैं. जावेद अंसारी के विरुद्ध आदित्यपुर व आरआइटी थाना में तीन तथा संजय गोराई के विरुद्ध टेल्को थाने में दो आपराधिक मामला दर्ज है. इन लोगों को पकड़ने में थाना प्रभारी विनोद तिर्की, एसआइ रंजीत सिंह, राहुल कुमार, विनोद टुडू, विपुल ओझा, सुधांशु कुमार, रविकांत पराशर, सुरेश राम, एएसआइ राजेश कुमार, आरक्षी नितीश पांडेय, शिवशंकर दास, देवदास महतो, राघवेंद्र सिंह, मनोजीत हेम्ब्रम तथा सोवन हांसदा ने अहम भूमिका निभाई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सरायकेला खरसावाँ न्यूज़ (Seraikela Kharsawan News) , सरायकेला खरसावाँ हिंदी समाचार (Seraikela Kharsawan News in Hindi), ताज़ा सरायकेला खरसावाँ समाचार (Latest Seraikela Kharsawan Samachar), सरायकेला खरसावाँ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Politics News), सरायकेला खरसावाँ एजुकेशन न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Education News), सरायकेला खरसावाँ मौसम न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Weather News) और सरायकेला खरसावाँ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version