seraikela kharsawan news: 670 एकड़ अफीम की खेती नष्ट, 35 पर प्राथमिकी दर्ज : एसपी

सरायकेला में डीसी ने की नार्को को-ऑर्डिनेशन सेंटर की बैठक, कहा अफीम खेती से प्रभावित गांवों को चिह्नित कर जागरूकता अभियान चलाएं

By DEVENDRA KUMAR | April 13, 2025 1:03 AM
an image

सरायकेला.

उपायुक्त रविशंकर शुक्ला की अध्यक्षता में नार्को कोर्डिनेशन सेंटर की बैठक ऑनलाइन माध्यम से आयोजित की गई. बैठक में अवैध अफीम की खेती और मादक पदार्थों की बिक्री व परिचालन पर प्रभावी नियंत्रण को लेकर बिंदुवार चर्चा हुई. डीसी ने संबंधित पदाधिकारियों को आपसी तालमेल के साथ समन्वित रूप से कार्य करने के निर्देश दिए.

प्रभावित गांवों की पहचान, जागरूकता और कानूनी कार्रवाई के निर्देश

वैकल्पिक खेती और रोजगार से जोड़ने की पहल

उपायुक्त ने ग्रामीणों को वैकल्पिक खेती तथा स्वरोजगार से जोड़ने की दिशा में सहयोग देने का भी निर्देश दिया, ताकि उन्हें नशे से जुड़े अवैध कार्यों से दूर किया जा सके.

विद्यालयों में जागरूकता कार्यक्रम के लिए कैलेंडर तैयार करने का निर्देश

अफीम डोडा के परिवहन पर निगरानी रखें : एसपी

बैठक में पुलिस अधीक्षक मुकेश लुणायत ने जानकारी दी कि इस वर्ष अबतक जिले में लगभग 670 एकड़ से अधिक अवैध अफीम की खेती को नष्ट किया गया है. इस प्रक्रिया में 30 से 35 एफआइआर दर्ज की गयी है. उन्होंने बताया कि सभी मामलों की सुपरविजन कर नियमसंगत कानूनी कार्रवाई की जा रही है. साथ ही, अफीम डोडा के परिवहन पर भी विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं. इस अवसर पर वन प्रमंडल पदाधिकारी सबा आलम, उप विकास आयुक्त आशीष अग्रवाल, अपर उपायुक्त जयवर्धन कुमार, सरायकेला अनुमंडल पदाधिकारी निवेदिता नियति, चांडिल अनुमंडल पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय प्रदीप उरांव सहित सभी अंचल अधिकारी एवं थाना प्रभारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सरायकेला खरसावाँ न्यूज़ (Seraikela Kharsawan News) , सरायकेला खरसावाँ हिंदी समाचार (Seraikela Kharsawan News in Hindi), ताज़ा सरायकेला खरसावाँ समाचार (Latest Seraikela Kharsawan Samachar), सरायकेला खरसावाँ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Politics News), सरायकेला खरसावाँ एजुकेशन न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Education News), सरायकेला खरसावाँ मौसम न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Weather News) और सरायकेला खरसावाँ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version