Saraikela News : अशिक्षा दूर करने व कुरीतियों को मिटाने पर बल

खरसावां. सुंडी मंडल समाज की वार्षिक बैठक में समाज सुधार पर हुई चर्चा

By MANJEET KUMAR PANDEY | March 31, 2025 11:36 PM
an image

सरायकेला.खरसावां प्रखंड के विषेयगोड़ा गांव में सोमवार को सुंडी मंडल समाज की वार्षिक बैठक सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता अजय मंडल ने की. बैठक में सामाजिक स्थिति, शिक्षा व संस्कृति के उत्थान को लेकर गहन विचार-विमर्श किया गया. समाज में व्याप्त अशिक्षा दूर करने, कुरीतियों को मिटाने और भाषा एवं संस्कृति के संरक्षण पर विशेष बल दिया गया. बैठक में निर्णय लिया गया कि ओडिया भाषा और संस्कृति के प्रचार-प्रसार के लिए समाज अपने स्तर पर जागरूकता अभियान चलायेगा.

प्रतिभाशाली छात्रों और सेवानिवृत्त शिक्षक होंगे सम्मानित

समाज के मेधावी और प्रतिभावान छात्रों को मैट्रिक सहित अन्य परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर सम्मानित किया जायेगा. साथ ही समाज के सेवानिवृत्त शिक्षकों को भी विशेष रूप से सम्मानित करने का निर्णय लिया गया.

असहायों को मिलेगा आर्थिक सहयोग

शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में करना है काम : अजय मंडल

बैठक को संबोधित करते हुए समाजसेवी अजय मंडल ने कहा कि समाज के विकास के लिए शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में हर संभव सहयोग दिया जायेगा. इस दौरान विषेयगोड़ा गांव के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया. बैठक में नव कुमार मंडल, बनमाली मंडल, कमलेंदु कर मंडल, लोलिन मंडल, चंद्रशेखर मंडल, प्रियंका मंडल, काजल मंडल, तापीय मंडल, बबलू मंडल, अजीत मंडल, बैजनाथ मंडल, बनबिहार मंडल, पिंटू मंडल, शंकर मंडल, राम कीसना मंडल, दुखिया मंडल सहित समाज के कई प्रमुख लोग उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सरायकेला खरसावाँ न्यूज़ (Seraikela Kharsawan News) , सरायकेला खरसावाँ हिंदी समाचार (Seraikela Kharsawan News in Hindi), ताज़ा सरायकेला खरसावाँ समाचार (Latest Seraikela Kharsawan Samachar), सरायकेला खरसावाँ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Politics News), सरायकेला खरसावाँ एजुकेशन न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Education News), सरायकेला खरसावाँ मौसम न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Weather News) और सरायकेला खरसावाँ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version