पीएम का आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति – अर्जुन मुंडा
पूर्व मुख्यमंत्री सह बीजेपी के वरिष्ठ नेता अर्जुन मुंडा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनायी है और इसका परिणाम सबके सामने है. उन्होंने कहा कि हर भारतीय को अपनी सेना पर गर्व है. आज सारी दुनिया ने देखा कि भारत अपने ऊपर हुए ऐसे किसी भी हमले को बर्दास्त नहीं करेगा. पीएम मोदी ने देश के दुश्मनों को अकल्पनीय सजा देने का जो वादा किया था, वह पूरा हुआ. भारत के खिलाफ उठने वाली हर आतंकी/ अलगाववादी ताकत को इसी प्रकार नेस्तनाबूद कर दिया जायेगा.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
अर्जुन मुंडा ने किया खरसावां और कुचाई का किया दौरा
अर्जुन मुंडा ने आज बुधवार को खरसावां के बड़ाकुड़मा और कुचाई के रुगुडीह का दौरा किया. वे यहां आयोजित निजी कार्यक्रमों में शामिल हुए. इस दौरान अर्जुन मुंडा खरसावां के चांदनी चौक समेत कई जगहों पर रुक कर पार्टी कार्यकर्ताओं से भी मिलें. मौके पर बीजेपी के जिलाध्यक्ष उदय सिंहदेव, पूर्व जिलाध्यक्ष विजय महतो, लादूराम हेंब्रम, विशकंठ प्रधान, विवेकानन्द प्रधान, शंभू पति, प्रदीप सिंहदेव, बबलू सोय, प्रशांत महतो, मंगल सिंह मुंडा, डूमु गोप, दुलाल स्वासी, समेत पार्टी के कई कार्यकता मौजूद रहें.
इसे भी पढ़ें
“देश की बेटियों के सिंदूर का बदला, हर हमले का जवाब देगा भारत” – चंपाई सोरेन
पलामू में भीषण सड़क हादसा, हाइवा और कार की टक्कर में फंसे बाइक सवार 2 नाबालिग, 4 लोगों की मौत
Birth Certificate Scam: झारखंड के इस प्रखंड में जन्म प्रमाण पत्र घोटाला, 4281 बर्थ सर्टिफिकेट रद्द, 5 गिरफ्तार