Video: ऑपरेशन ‘सिंदूर’ पर पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा का बड़ा बयान, “आतंकियों का नहीं होता कोई धर्म और जात”

operation Sindoor : आतंकी हमले का जवाब देते हुए भारतीय सेना से ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकी ठिकानों पर धावा बोला. भारतीय सेना के इस जवाबी कार्रवाई से देशभर में खुशी का माहौल है. इसी बीच झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि आतंकियों का कोई धर्म नहीं होता, कोई जात नहीं होता, ये सिर्फ आतंक फैलाते हैं और लोगों की जान माल को क्षति पहुंचाते हैं.

By Dipali Kumari | May 7, 2025 3:25 PM
an image

Operation Sindoor | सरायकेला, शचिंद्र कुमार दाश : बीते दिनों 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले से देशवासियों का खून खौल उठा था. अब इस आतंकी हमले का जवाब देते हुए भारतीय सेना से ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकी ठिकानों पर धावा बोला. भारतीय सेना के इस जवाबी कार्रवाई से देशभर में खुशी का माहौल है. सभी पार्टियों के नेता-मंत्री भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इसी बीच झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि आतंकियों का कोई धर्म नहीं होता, कोई जात नहीं होता, ये सिर्फ आतंक फैलाते हैं और लोगों की जान माल को क्षति पहुंचाते हैं.

पीएम का आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति – अर्जुन मुंडा

पूर्व मुख्यमंत्री सह बीजेपी के वरिष्ठ नेता अर्जुन मुंडा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनायी है और इसका परिणाम सबके सामने है. उन्होंने कहा कि हर भारतीय को अपनी सेना पर गर्व है. आज सारी दुनिया ने देखा कि भारत अपने ऊपर हुए ऐसे किसी भी हमले को बर्दास्त नहीं करेगा. पीएम मोदी ने देश के दुश्मनों को अकल्पनीय सजा देने का जो वादा किया था, वह पूरा हुआ. भारत के खिलाफ उठने वाली हर आतंकी/ अलगाववादी ताकत को इसी प्रकार नेस्तनाबूद कर दिया जायेगा.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

अर्जुन मुंडा ने किया खरसावां और कुचाई का किया दौरा

अर्जुन मुंडा ने आज बुधवार को खरसावां के बड़ाकुड़मा और कुचाई के रुगुडीह का दौरा किया. वे यहां आयोजित निजी कार्यक्रमों में शामिल हुए. इस दौरान अर्जुन मुंडा खरसावां के चांदनी चौक समेत कई जगहों पर रुक कर पार्टी कार्यकर्ताओं से भी मिलें. मौके पर बीजेपी के जिलाध्यक्ष उदय सिंहदेव, पूर्व जिलाध्यक्ष विजय महतो, लादूराम हेंब्रम, विशकंठ प्रधान, विवेकानन्द प्रधान, शंभू पति, प्रदीप सिंहदेव, बबलू सोय, प्रशांत महतो, मंगल सिंह मुंडा, डूमु गोप, दुलाल स्वासी, समेत पार्टी के कई कार्यकता मौजूद रहें.

इसे भी पढ़ें

“देश की बेटियों के सिंदूर का बदला, हर हमले का जवाब देगा भारत” – चंपाई सोरेन

पलामू में भीषण सड़क हादसा, हाइवा और कार की टक्कर में फंसे बाइक सवार 2 नाबालिग, 4 लोगों की मौत

Birth Certificate Scam: झारखंड के इस प्रखंड में जन्म प्रमाण पत्र घोटाला, 4281 बर्थ सर्टिफिकेट रद्द, 5 गिरफ्तार

संबंधित खबर और खबरें

यहां सरायकेला खरसावाँ न्यूज़ (Seraikela Kharsawan News) , सरायकेला खरसावाँ हिंदी समाचार (Seraikela Kharsawan News in Hindi), ताज़ा सरायकेला खरसावाँ समाचार (Latest Seraikela Kharsawan Samachar), सरायकेला खरसावाँ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Politics News), सरायकेला खरसावाँ एजुकेशन न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Education News), सरायकेला खरसावाँ मौसम न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Weather News) और सरायकेला खरसावाँ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version