पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने साधा निशाना, कहा-झूठ के सहारे राजनीति कर रहा विपक्ष, आरक्षण पर फैला रहा भ्रम

पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने सरायकेला में विपक्ष को घेरते हुए बोला कि विपक्ष झूठे वीडियो के माध्यम से आरक्षण पर भ्रम फैलाने का काम कर रही है. अर्जुन मुंडा के साथ मंच पर पूर्व सांसद गीता कोड़ा और पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा भी मौजूद रहे.

By Kunal Kishore | July 14, 2024 8:32 PM
an image

सरायकेला, प्रताप मिश्रा : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने सरायकेला टाउन हॉल में बीजेपी कार्यकर्तओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि हम चुनाव हारे यही लोकतंत्र है, आने वाले समय में फिर हम जीतेंगे. हमारी संस्कृति उगते हुए सूर्य के साथ साथ डूबते हुए सूर्य को भी प्रणाम करती है. विपक्ष झूठ के सहारे राजनीति कर रहा है, लोगों को बरगला रहा है जिसका पर्दाफ़ाश करने की जरूरत है.

विपक्ष की राजनीति झूठ की बुनियाद पर

अजुर्न मुंडा सरायकेला टाउन हॉल में विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मान समारोह सह विजय संकल्प सभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि झूठ की बुनियाद मजबूत नहीं होती. आज भी विपक्ष के पास जितना सीटें है उससे ज़्यादा अकेले भाजपा ने सीटें जीती है. भाजपा गठबंधन के माध्यम से सरकार चलाती रही है, लेकिन कांग्रेस पार्टी सांसदों का ख़रीद बिक्री करती है. भाजपा ने झारखंड को बनाया है,लंबे समय तक कांग्रेस ने अड़ंगा डालने का काम किया.

केंद्रिय योजनाओं पर राज्य सरकार ने अड़ंगा डालने का काम

अर्जुन मुंडा ने कहा कि भारत सरकार ने राज्य के विकास के लिए कई योजनाएं चलाई लेकिन राज्य सरकार ने सबको भ्रष्टाचार का भेंट चढ़ा दिया. नल जल योजना को फेल बताते हुए बोला कि राज्य पानी की समस्या से जूझ रहा है और सरकार के पास कोई हल नहीं है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के पास नौकरी देने की कोई नीति और योजना नहीं है.

विपक्ष आरक्षण पर फैला रहा है भ्रम

राजनितिक झगड़ों को अपनी असफलता को छुपाने का माध्यम बनाती है ,जबकि भाजपा सरकार देश के भविष्य का निर्माण कर रही है. मुंडा ने कहा कि विपक्ष फर्जी विडियो को माध्यम बनाकर आरक्षण पर भ्रम फैला रहा है जबकि भाजपा एक संथाल महिला को राष्ट्रपति बनाती है, आदिवासी महिला चामी मूर्मू और जमुना टुडू को पद्यम पुरस्कार से नवाजती है. देश में संविधान को तार तार करने व इमर्जेंसी लगाने का काम कांग्रेस ने किया है.ईर्मजेंसी लगा कर खुद संविधान की हत्या करने का काम किया है

आदित्यपुर नें नशे के कारोबार का जड़ ईमली का पेड है, उससे उखाड़ फेंके: गीता

पूर्व सांसद गीता कोड़ा ने कहा कि आदित्यपुर में नशा का कारोबार एक ईमली के पेड़ से चलता है, हमें उस पेड़ को उखाड़ फेंकना है. सिंहभूम में कई उद्योग, कई माइंस बंद हो रहे हैं और सरकार नौकरी देने का ढोंग कर रही है .एक तरफ मुफ्त बिजली का झांसा दिया जाता है और दूसरी और गरीब जनता पर बिजली बिल बकाया होने के कारण केस किया जा रहा है.

Also Read : आजसू अध्यक्ष सुदेश महतो ने इस रणनीति से देंगे विपक्ष को मात, कहा-अगर सत्ता में आए तो…..

संबंधित खबर और खबरें

यहां सरायकेला खरसावाँ न्यूज़ (Seraikela Kharsawan News) , सरायकेला खरसावाँ हिंदी समाचार (Seraikela Kharsawan News in Hindi), ताज़ा सरायकेला खरसावाँ समाचार (Latest Seraikela Kharsawan Samachar), सरायकेला खरसावाँ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Politics News), सरायकेला खरसावाँ एजुकेशन न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Education News), सरायकेला खरसावाँ मौसम न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Weather News) और सरायकेला खरसावाँ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version