सरायकेला. सरायकेला छऊ आर्टिस्ट एसोसिएशन के संरक्षक मनोज कुमार चौधरी, अध्यक्ष भोला मोहंती समेत अन्य कलाकारों ने डीसी नितिश कुमार सिंह से मिलकर मोमेंटो देकर उनका स्वागत किया. मुलाकात के क्रम में कलाकारों ने सरायकेला के राजकीय छऊ कलाकेंद्र की दयनीय स्थिति से अवगत कराया. प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि कला केंद्र का भवन जर्जर हो चुका है. कला केंद्र परिसर झाड़ियों से घिर गया है. नगर पंचायत द्वारा कभी भी साफ-सफाई नहीं की जाती है. प्रतिनिधिमंडल ने कला केंद्र के विकास के लिए पहल करने, चैत्र पर्व 2025 के आयोजन में सहभागिता करने वाले कला केंद्र के कलाकारों को सम्मानजनक पारितोषिक राशि देने, प्रोजेक्ट को जल्द चालू कराने, पर्यटन विभाग की राशि से जिला परिषद द्वारा राजकीय छऊ कलाकेंद्र का जीर्णोद्वार के कार्य को अविलंब शुरू करवाने जैसे अन्य विषयों पर मांग रखी. इस पर डीसी ने नियमानुसार जल्द निराकरण करने का आश्वासन दिया. मौके पर केंद्र के समन्वयक सुदीप कुमार कवि, संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से पुरस्कृत वरिष्ठ कलाकार ब्रजेंद्र पटनायक, संतोष कुमार कर एवं अविनाश कवि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें