खरसावां. खरसावां के काली मंदिर सामुदायिक भवन में बाहुड़ा रथयात्रा की पूर्व संध्या पर नृत्य-संगीत का आयोजन किया गया. पुरी (ओडिशा) से आये शिल्पी इंटरटेनमेंट की टीम ने नृत्य नाटिका, गीत नाट्य, रथ पथ नाटक, सम्बलपुरी नृत्य पेश कर रथ यात्रा उत्सव को यादगार बना दिया. कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किये गये देवदासी गीत नाट्य विशेष आकर्षक का केंद्र रहा. कार्यक्रम की शुरुआत भगवान जगन्नाथ की महिमा पर आधारित भजन की प्रस्तुति से शुरू हुई. इसके बाद कलाकारों ने ओडिसी नृत्य शैली पर आधारित आकर्षक नृत्य पेश किया. देवदासी गीत नाट्य में धार्मिक और आध्यात्मिक विषयों को दर्शाया गया.
संबंधित खबर
और खबरें