चांडिल.चांडिल गोलचक्कर स्थित दिशोम जाहेरगाढ़ में मंगलवार को झारखंड दिशोम बाहा (सरहुल) महोत्सव मनाया गया. इस दौरान नायके बाबा ने विधिवत पूजा-अर्चना की. सभी लोग नतमस्तक होकर देवी- देवताओं के आशीष के रूप में सखुआ फूल अर्थात सारजोम बाहा ग्रहण किये व कुल देवता यानि (मारांग बुरू जाहेर आयो मोडे को तुरूय को) से आशीर्वाद प्राप्त किये. नायके बाबा के हाथों से महिलाओं ने सारजोम बाहा को अपने जुड़ो व पुरुषों ने अपने कानों पर सजाया. इसके बाद सभी लोगों ने सामूहिक रूप से सुख-समृद्धि की कामना भी की. कार्यक्रम में मंत्री रामदास सोरेन ने कहा बाहा पर्व आदिवासियों का आस्था, प्रकृति पूजक व रक्षक का प्रतीक है.
संबंधित खबर
और खबरें