
खरसावां. खरसावां विस क्षेत्र के दुगनी (गम्हरिया प्रखंड) में धरती आबा ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत शनिवार को विशेष शिविर लगाया गया. शिविर का उद्घाटन विधायक दशरथ गागराई, बीडीओ अभय द्विवेदी, सीडीपीओ दुर्गेश नंदिनी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. विधायक ने कहा कि शिविर के माध्यम से सरकारी योजनाओं का लाभ आम लोगों तक सुलभ तरीके से पहुंचाया जा रहा है. शिविर में पहुंचकर खुद लाभान्वित होने के साथ दूसरों को भी योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित करें. बीडीओ अभय द्विवेदी ने प्रखंड में संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी. सीडीपीओ सुर्देश नंदिनी ने भी अपने विभाग से संचालित योजनाओं पर प्रकाश डाला.
परिसंपत्तियों का वितरण
विभिन्न योजनाओं के लिए ग्रामीणों से आवेदन भी लिये गये. लोगों की कई समस्याओं का ऑनस्पॉट समाधान भी किया गया. लोगों में परिसंपत्तियों का भी वितरण किया गया. बच्चों को खीर खिलाकर मुंहजूठी कराने के साथ गर्भवतियों को फूल देकर गोद भराई की गयी. जेएसएलपीएस की महिला समितियों को चेक दिया गया. शिविर लगाकर मरीजों की स्वास्थ्य जांच कर दवा दी गयी. मौके पर हाईबुरु, लखींद्र कुंडू, भवानी सतपथी, भगत महतो, दुर्गा हाईबुरु, प्रकाश महतो, सुधीर महतो, पंकज प्रधान, कृष्णा कैवर्त, मो जुबैर मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है