चौका. चौका-कांड्रा सड़क मार्ग स्थित खूंटी घाटी में खड़े ट्रक से टकरा कर बाइक सवार की मौत हो गयी. मृतक की पहचान चांडिल के नारगाडीह निवासी कृष्ण टुडू (16) के रूप में की गयी. वहीं पीछे बैठे सुनाराम किस्कु के अलावा दो साथी गंभीर रूप से घायल हो गये. सुनाराम किस्कु का इलाज टीएमएच में चल रहा है. घटना मंगलवार सुबह 4 बजे की है. सड़क दुर्घटना की सूचना पर चौका पुलिस घटनास्थल पहुंचकर इलाज के लिए अस्पताल ले आयी. इलाज के लिए ले जाने के दौरान रास्ते में कृष्ण टुडू ने दम तोड़ दिया. जानकारी के अनुसार, एक बाइक में चार युवक सवार होकर चौका जा रहे थे. इसी दौरान पहले से ब्रेक डाउन में खड़े ट्रक को पीछे से बाइक सवार ने टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार कृष्ण टुडू, सुनाराम किस्कु गंभीर रूप से घायल हो गये. पीछे बैठे अन्य दो साथियों को हल्की चोट आयी है. इलाज के लिए ले जाते समय कृष्ण टुडू की मौत हो गयी. चारों युवक बांस डुंगरीडीह गांव में शादी समारोह से लौट रहे थे.
संबंधित खबर
और खबरें