Seraikela Kharsawan News : भूमि मामलों के निपटारे को पंचायतों में लगेंगे शिविर

लंबित राजस्व मामले का पंचायत स्तर पर त्वरित समाधान करें

By AKASH | June 2, 2025 11:22 PM
feature

चांडिल.

चांडिल व नीमडीह प्रखंड सह अंचल कार्यालय का सोमवार को डीसी नितिश कुमार सिंह निरीक्षण किया. डीसी ने आवास योजना, पंचायत के विकास कार्यों, मनरेगा के कार्यों की जानकारी लेने के बाद अन्य जरूरी अभिलेखों की जांच कर कार्यालय परिसर की नियमित साफ-सफाई, कार्यालय परिसर में स्थित जर्जर भवनों को ध्वस्त करने तथा क्षेत्रीय पदाधिकारियों का रूटचार्ट तैयार कर क्षेत्र भ्रमण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. साथ ही सीडीपीओ एवं महिला पर्यवेक्षिका को नियमित आंगनबाड़ी केंद्रों का भ्रमण कर केंद्र में दी जा रही सुविधाओं का अवलोकन का निर्देश दिया. निरीक्षण दौरान उपायुक्त ने प्रखंड एवं अंचल कार्यालय की उपस्थिति पंजी, अभिलेखों की जांच कर बिना सूचना दिये या बिना किसी वैद्य कारण के कार्यालय में अनुपस्थित पदाधिकारी कर्मियों का सूची तैयार कर नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करने तथा क्षेत्रीय पदाधिकारियों का जवाबदेही तय कर सरकार की जनकल्याणकारी योजना को सुचारू रूप से संचालन करने एवं सभी योग्य लाभुकों को सरकार की कल्याणकारी योजना के तहत लाभ प्रदान करने का निर्देश दिया. वहीं कार्यालय परिसर में स्थित एग्री क्लिनिक सेंटर का निरीक्षण के क्रम में डीसी ने कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी ली. उपस्थित पदाधिकारियों को क्षेत्र में किसानों द्वारा किये जा रहे धान की खेती के अलावा अन्य उपजाऊ खेती के प्रति जागरूक कर ससमय बीज उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. अंचल कार्यालय का डीसी ने किया निरीक्षण :अंचल कार्यालय के निरीक्षण क्रम में उपायुक्त ने राजस्व संबंधित लंबित मामलों की समीक्षा की. सभी मामलों का नियमानुसार यथाशीघ्र निष्पादन सुनिश्चित करने के निर्देश दिया. उपायुक्त ने कहा कि राजस्व एवं भूमि संबंधित लंबित मामलों के निष्पादन के लिए पंचायतवार विशेष शिविर का आयोजन करें, ताकि लोगों को अनावश्यक कार्यालयों का चक्कर ना लगाना पड़े. उपायुक्त ने लोगों की समस्याएं सुनीं. इस अवसर अपर उपायुक्त जयवर्धन कुमार, चांडिल के अनुमंडल पदाधिकारी विकास कुमार राय आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर और खबरें

यहां सरायकेला खरसावाँ न्यूज़ (Seraikela Kharsawan News) , सरायकेला खरसावाँ हिंदी समाचार (Seraikela Kharsawan News in Hindi), ताज़ा सरायकेला खरसावाँ समाचार (Latest Seraikela Kharsawan Samachar), सरायकेला खरसावाँ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Politics News), सरायकेला खरसावाँ एजुकेशन न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Education News), सरायकेला खरसावाँ मौसम न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Weather News) और सरायकेला खरसावाँ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version