जमशेदपुर: झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन शुक्रवार को अपने पैतृक गांव जिलिंगगोडा हेलीकॉप्टर से पहुंचे. गांव के बाहर बने हेलीपैड में उतरने के बाद वे सीधे अपने घर पहुंचे. यहां कुछ देर रुकने के बाद पारंपरिक वेशभूषा में बाहा बोंगा कार्यक्रम में जाहेरथान गए. जाहेरथान में मरांगबुरु, जाहेर आयो, लिटा मोंडे व तुरूयको के चरणों में नतमस्तक हुए. उसके बाद देवी देवताओं के आशीष स्वरूप नायके बाबा के हाथों से सारजोम फूल ग्रहण किया. उसने सारजोम बाहा को अपने कानों में लगाया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मरांगबुरु के आशीर्वाद से झारखंड का कल्याण होगा. शहर से लेकर गांव तक चारों ओर विकास ही विकास होगा.
संबंधित खबर
और खबरें