झारखंड: बीजेपी ने सर्वाधिक समय तक सत्ता में रहकर भी लोगों को विकास से रखा दूर, सरायकेला में बोले सीएम चंपाई सोरेन

झारखंड के सरायकेला खरसावां में सीएम चंपाई सोरेन ने कहा कि बीजेपी ने सर्वाधिक समय तक सत्ता में रहकर भी लोगों को विकास से दूर रखा. लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद अब विधानसभा चुनाव की तैयारी की जा रही है.

By Guru Swarup Mishra | June 17, 2024 8:21 PM
an image

सरायकेला, प्रताप मिश्रा: झारखंड गठन के बाद सबसे अधिक समय तक भाजपा सत्ता में रही, परंतु यहां के लोगों को विकास से कोसों दूर रखा. ये बातें मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने सरायकेला खरसावां जिले के गम्हरिया प्रखंड अंर्तगत जिलिंगोड़ा गांव स्थित आवास से रांची प्रस्थान के पूर्व बातचीत में कही. सीएम अपने दो दिवसीय दौरे पर सरायकेला खरसावां आए थे.

लोकसभा के बाद अब विधानसभा चुनाव की तैयारी
सीएम चंपाई सोरेन ने कहा कि लोकसभा चुनाव संपन्न हो गया है. अब विधानसभा चुनाव की तैयारी अच्छे तरीके से चल रही है. जनता के सभी कामों को पूरा कर विधानसभा चुनाव में जनता के बीच जाएंगे. राज्य सरकार का प्रयास है कि जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारना है और समाज के अंतिम पंक्ति में बैठे लोगों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना है ताकि लोगों को लाभ मिल सके और वे समाज के मुख्यधारा से जुड़ सकें.

झारखंड के विकास को लेकर हैं गंभीर
सीएम चंपाई सोरेन ने कहा कि सरकारी कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने व जन-जन तक पहुंचाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया गया है, ताकि कोई भी व्यक्ति सरकारी योजनाओं से वंचित नहीं रहे. सीएम ने कहा कि सरकार राज्य के विकास को लेकर गंभीर है. इसी कड़ी में क्षेत्रीय व जनजातीय भाषा के संरक्षण व संर्वद्धन के लिए शिक्षकों का घंटी आधारित चयन किया जाएगा. इसकी प्रक्रिया शुरू हो गयी है. जल्द ही नियुक्ति का कार्य शुरू किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि हम जल्द ही बुनियादी व्यवस्था को मजबूत करेंगे और झारखंड प्रदेश को अग्रणी राज्यों में शामिल करेंगे. अब प्रदेश की हर पंचायत में ऐसी व्यवस्था लागू करने जा रहे हैं, जहां 24 घंटे दवाइयां उपलब्ध होंगी.

हेलीकॉप्टर से रांची के लिए प्रस्थान
सीएम चंपाई सोरेन 16 जून को सरायकेला खरसावां जिले के राजनगर के शहीद गांव मातकमबेड़ा आये हुए थे. वहां पर विकास योजनाओं का शिलन्यास व उद्घाटन के बाद लाभुकों के बीच परिसंपति का भी वितरण किया. सीएम ने इसके बाद जमशेदपुर में आयोजित कार्यक्रम में भी शिरकत कर अपने पैतृक अवास जिलिंगगोड़ा में रात्रिविश्राम किया. सोमवार को मुख्यमंत्री चंपई सोरेन अपने गांव में बने हेलीपैड पहुंचे, जहां जिला प्रशासन द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर देकर विदा किया गया. मौके पर डीसी रविशंकर शुक्ला, एसपी मनीष टोप्पो सहित कई अधिकारी मौजूद रहे.

झामुमो द्वारा कांग्रेस पर लगाये गये आरोप की जानकारी से किया इनकार
जमशेदपुर लोकसभा सीट पर झामुमो प्रत्याशी द्वारा कांग्रेस जिलाध्यक्ष पर लगाये गये आरोप पर सीएम चंपाई सोरेन ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि इसके बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है.

Also Read: जनजातीय सिनेमा के निर्माता-निर्देशकों को वित्तीय मदद करेगी झारखंड सरकार, जमशेदपुर में बोले सीएम चंपाई सोरेन

Also Read: झारखंड: सीएम चंपाई सोरेन ने की घोषणा, 25-49 साल की महिलाओं को विशेष सौगात व 40 हजार युवाओं को मिलेगी सरकारी नौकरी

संबंधित खबर और खबरें

यहां सरायकेला खरसावाँ न्यूज़ (Seraikela Kharsawan News) , सरायकेला खरसावाँ हिंदी समाचार (Seraikela Kharsawan News in Hindi), ताज़ा सरायकेला खरसावाँ समाचार (Latest Seraikela Kharsawan Samachar), सरायकेला खरसावाँ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Politics News), सरायकेला खरसावाँ एजुकेशन न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Education News), सरायकेला खरसावाँ मौसम न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Weather News) और सरायकेला खरसावाँ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version