प्रतिनिधि, सरायकेला समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की बैठक हुई. बैठक में डीसी ने जिले में संचालित विभिन्न शैक्षणिक योजनाओं के कार्य प्रगति की जानकारी लेते हुए शिक्षा व्यवस्था को और अधिक प्रभावी, समावेशी एवं परिणामोन्मुख बनाने पर बल दिया. डीसी ने शिक्षकों एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति, विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा प्राप्त राशि के पारदर्शी एवं यथोचित उपयोग, विद्यालयों में शैक्षणिक वातावरण की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने की बात कही. मिड डे मील की गुणवत्ता पर ध्यान दें: बैठक में डीसी ने विद्यालयों में पेयजल, शौचालय व भवन की मरम्मत जैसी बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. बैठक में डीसी ने मिड डे मील की गुणवत्ता पर ध्यान रखने, पुस्तक एवं गणवेश वितरण की प्रगति रिपोर्ट उपलब्ध कराने, छात्रवृत्ति भुगतान की स्थिति, ड्रॉपआउट बच्चों की पहचान कर पुनः विद्यालय में नामांकन सुनिश्चित करने, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय एवं सीएम एक्सीलेंस स्कूलों में नामांकन की समीक्षा करने, मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा परिणामों की विस्तृत विश्लेषण करने का निर्देश दिया. कर्मियों को सुनिश्चित कर सुधार का दिया निर्देश: डीसी ने सभी बीइइओ को निर्देश दिया कि वे नियमित रूप से विद्यालयों का भ्रमण कर शैक्षणिक गतिविधियों एवं उपलब्ध संसाधनों का निरीक्षण करें. कमियां मिलने पर त्वरित कार्रवाई के लिए जिला मुख्यालय को सूचित करें. बीआरपी-सीआरपी से भी संवाद करते हुए विभाग विद्यालयों के सतत निरीक्षण, निगरानी एवं कमियों को चिह्नित कर समयबद्ध सुधार की दिशा में कार्य करने के निर्देश दिया. बैठक में डीडीसी आशीष अग्रवाल, जिला शिक्षा पदाधिकारी कैलाश मिश्रा, बीइइओ, बीआरपी-सीआरपी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें