संजय महतो, चौका
हर घर तक पाइपलाइन नहीं पहुंची
मालूम हो कि ग्रामीण जलापूर्ति योजना से हर घर में पाइपलाइन से पेयजल पहुंचाना था. इसके लिए सोलर जलमीनार बनायी गयी. संवेदक ने जलमीनार लगायी. हर घर में पाइपलाइन का काम पूरा नहीं किया. जलमीनार निर्माण कार्य अधूरा छोड़कर संवेदक गायब हो गया है. इसे लेकर ग्रामीणों ने सांसद, उपायुक्त को पत्राचार किया है. अबतक संवेदक का अता-पता नहीं चल पाया है.योजना स्थल पर नहीं है शिलापट्ट
कोट
घर-घर जल सप्लाई करनी थी. हालांकि घरों में जल नहीं पहुंचता है. शुरुआत में एक सप्ताह तक चालू हुआ था. उसके बाद बंद हो गया है.गांव में गर्मी के दिनों में पेयजल की काफी समस्या होती है. जलमीनार चालू नहीं रहने के कारण अन्य चापाकल में पेयजल के लिए निर्भर रहना पड़ता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है