मुर्शिदाबाद के युवक ने शिक्षक से मांगी थी 2 लाख की रंगदारी, 3 गिरफ्तार

Crime News Jharkhand: सरायकेला-खरसावां जिले की पुलिस ने 3 युवकों को गिरफ्तार किया है. इनमें से एक मुर्शिदाबाद का रहने वाला है. इन्होंने मिलकर राजनगर के एक स्कूल टीचर से फोन पर 2 लाख रुपए की रंगदारी मांगी थी. इन्होंने धमकी दी थी कि अगर पैसे नहीं दिये, तो जान से मार डालेंगे. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने एसआईटी का गठन किया. जांच दल ने 3 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिये.

By Mithilesh Jha | June 4, 2025 4:17 PM
an image

Crime News Jharkhand| सरायकेला, प्रताप मिश्रा : सरायकेला-खरसावां जिले के राजनगर थाना अंर्तगत उच्च मध्य विद्यालय मुरूमडीह के शिक्षक शेख फुलचांद से फोन पर 2 लाख रुपए की रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवकों के नाम फिरदौस आलम, शेख सैदुल और मो जाजिब हैं. जाजिब पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद का रहने वाला है.

28 मई को फोन करके शिक्षक से मांगी थी रंगदारी

एसडीपीओ समीर कुमार संवैया ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि 28 मई 2025 को शिक्षक को फोन से अज्ञात व्यक्ति ने 2 लाख रुपए रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी थी. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए एसआईटी का गठन किया. एसआईटी ने जांच शुरू की, तो इसका लिंक पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद तक पहंच गया.

रंगदारी मांगने वाले बंगाल, झारखंड व ओडिशा के युवक

जांच दल को मालूम हुआ कि मुर्शिदाबाद के एक युवक ने अपने दो दोस्तों संग मिलकर रंगदारी वसूलने का प्लान बनाया था. दो दोस्तों में एक ओडिशा का रहने वाला है और दूसरा सरायकेला के घाघी का. पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है. उस फोन को भी जब्त कर लिया है, जिससे रंगदारी मांगने के लिए फोन किया गया था.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

इन लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

  • फिरदौस आलम (20), घाघी, सरायकेला थाना, वर्तमान में राजबांध, सरायकेला, झारखंड
  • शेख सैदुल (22), वीरमित्रपुर थाना, सुंदरगढ़, ओडिशा, वर्तमान में राजबांध, सरायकेला, झारखंड
  • मो जाजिब (22), जंगीपुर थाना, मुर्शिदाबाद जिला, पश्चिम बंगाल, वर्तमान में राजबांध, सरायकेला, झारखंड

इसे भी पढ़ें : झारखंड के वयोवृद्ध सीपीआई लीडर बास्ता सोरेन नहीं रहे, घाटशिला में हुआ निधन

छापेमारी दल में शामिल पुलिस वाले

एसडीपीओ समीर कुमार संवैया, इंस्पेक्टर नितिन कुमार सिंह, थाना प्रभारी राजनगर चंचल कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक सुभाष चंद्र शर्मा और सशस्त्र बल के जवान.

इसे भी पढ़ें

झारखंड का वो गांव, जहां से अंग्रेजों ने भगवान बिरसा मुंडा को किया गिरफ्तार

भगवान बिरसा मुंडा की ‌जिंदगी से हर किसी को सीखनी चाहिए ये 5 बातें

Aaj Ka Mausam: आज कैसा रहेगा झारखंड का मौसम, वेदर डिपार्टमेंट का क्या है अपडेट?

4 जून को आपको कितने में मिलेगा एलपीजी सिलेंडर, रांची, जमशेदपुर समेत सभी 24 जिलों का रेट यहां चेक करें

संबंधित खबर और खबरें

यहां सरायकेला खरसावाँ न्यूज़ (Seraikela Kharsawan News) , सरायकेला खरसावाँ हिंदी समाचार (Seraikela Kharsawan News in Hindi), ताज़ा सरायकेला खरसावाँ समाचार (Latest Seraikela Kharsawan Samachar), सरायकेला खरसावाँ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Politics News), सरायकेला खरसावाँ एजुकेशन न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Education News), सरायकेला खरसावाँ मौसम न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Weather News) और सरायकेला खरसावाँ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version