चांडिल में डबल मर्डर, 5 साल के बेटे और पत्नी को धारदार हथियार से गला रेतकर मार डाला

Jharkhand Crime News: चांडिल थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने 5 साल के मासूम बेटे और पत्नी की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी है. पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

By Mithilesh Jha | March 31, 2025 12:52 PM
an image

Jharkhand Crime News| चांडिल (सरायकेला-खरसावां), हिमांशु गोप : सरहुल पूजा के पहले दिन जमशेदपुर शहर से सटे सरायकेला-खरसावां जिले में डबल मर्डर से सनसनी फैल गयी. चांडिल थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपने 5 साल के मासूम बेटे और अपनी पत्नी की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी. घटना कपाली ओपी क्षेत्र के तामुलिया काड़ाधोरा की है. सोमवार को दिल दहला देने वाली इस घटना के बारे में जिसने भी सुना वह सन्न रह गया.

तामुलिया में किराये के मकान में रहता है खरसावां का सुकराम मुंडा

सोमवार सुबह सुकराम मुंडा ने अपनी पत्नी रविवारी सिंह (25) और 5 साल के मासूम बेटे गोलू मुंडा को गला रेतकर मार डाला. सुकराम मुंडा मूल रूप से खरसावां थाना क्षेत्र के रायडीह, सिलपीनदा के रहने वाला है. सुकराम मुंडा तामुलिया में किराये के मकान में पत्नी और बेटे के साथ रह रहा था. परिवार का भरण-पोषण करने के लिए दिहाड़ी मजदूरी करता है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पुलिस ने हत्या के आरोपी सुकराम मुंडा को किया गिरफ्तार

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया. इस संबंध में चांडिल के एसडीपीओ अरविंद कुमार बिन्हा ने बताया कि आपसी विवाद में सुकराम मुंडा ने अपनी पत्नी और बेटे की हत्या की है. पुलिस ने आरोपी सुकराम मुंडा को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. पुलिस ने कहा है कि पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया जायेगा.

इसे भी पढ़ें

31 मार्च को ईद के दिन 14 किलो के एलपीजी सिलेंडर की आपके शहर में क्या है कीमत, यहां चेक करें

Happy Eid Ul Fitr 2025: चाईबासा और आसपास क्षेत्रों में धूमधाम से मना ईद का त्योहार

रांची-दरभंगा हवाई सेवा और राउरकेला-जयनगर ट्रेन पर केंद्रीय मंत्री का बड़ा बयान

अनुज कनौजिया एनकाउंटर के बाद चर्चा में ‘भूमिहार मेंशन’, कहां है यह जगह?

सरहुल पूजा आज से, पहले दिन मछली और केकड़ा पकड़ने की परंपरा

संबंधित खबर और खबरें

यहां सरायकेला खरसावाँ न्यूज़ (Seraikela Kharsawan News) , सरायकेला खरसावाँ हिंदी समाचार (Seraikela Kharsawan News in Hindi), ताज़ा सरायकेला खरसावाँ समाचार (Latest Seraikela Kharsawan Samachar), सरायकेला खरसावाँ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Politics News), सरायकेला खरसावाँ एजुकेशन न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Education News), सरायकेला खरसावाँ मौसम न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Weather News) और सरायकेला खरसावाँ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version