seraikela kharsawan news: कुचाई : घरेलू विवाद में बहू ने सास को मारा पीढ़ा, मौत

आरोपी बहू को पुलिस ने हिरासत में लिया

By DEVENDRA KUMAR | April 17, 2025 1:26 AM
an image

खरसावां/कुचाई.

घरेलू विवाद में बहू ने गुस्से में आकर सास के सिर पर पीढ़ा मार दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी. घटना कुचाई के मेरमजंगा गांव के तुरामडीह टोला की है. आरोपी बहू को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. घटना मंगलवार देर शाम की है. जानकारी के अनुसार, तुरामडीह टोला निवासी गंधर्व मुंडा की पत्नी पालो मुंडाइन (28) व मां मुक्खी मुंडाइन (47) घर में कुछ काम कर रही थीं. इसी बीच किसी बात को लेकर सास-बहू में कहा-सुनी हो गयी. देखते ही देखते मामला हाथापाई तक पहुंच गया. इस दौरान बहू पालो मुंडाइन ने गुस्से में आकर सास मुक्खी मुंडाइन के सिर पर पीढ़ा से हमला कर दिया. सिर पर चोट लगने व अधिक रक्तस्राव के कारण घटनास्थल पर ही सास की मौत हो गयी. गोमियाडीह के मुखिया मंगल सिंह मुंडा ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. बुधवार को दलभंगा ओपी पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला भेज दिया. पुलिस ने हत्या के आरोपी पालो मुंडाइन को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
संबंधित खबर और खबरें

यहां सरायकेला खरसावाँ न्यूज़ (Seraikela Kharsawan News) , सरायकेला खरसावाँ हिंदी समाचार (Seraikela Kharsawan News in Hindi), ताज़ा सरायकेला खरसावाँ समाचार (Latest Seraikela Kharsawan Samachar), सरायकेला खरसावाँ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Politics News), सरायकेला खरसावाँ एजुकेशन न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Education News), सरायकेला खरसावाँ मौसम न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Weather News) और सरायकेला खरसावाँ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version