DDC inspection: सरायकेला में डीडीसी ने सखी वन स्टॉप सेंटर का किया औचक निरीक्षण, पौधे भी लगाये
DDC inspection: डीडीसी आशीष अग्रवाल ने डीसी नितिश कुमार सिंह के निर्देश पर सखी वन स्टॉप सेंटर गौरांगडीह का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने केस रजिस्टरों की भी जांच की. साथ ही विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर परिसर में वृक्षारोपण भी किया.
By Rupali Das | June 5, 2025 1:06 PM
DDC inspection | सरायकेला, शचिंद्र दाश: उपायुक्त नितिश कुमार सिंह के निर्देश पर आज उप विकास आयुक्त आशीष अग्रवाल ने समाहरणालय के पास स्थित सखी वन स्टॉप सेंटर गौरांगडीह का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने केंद्र में उपलब्ध सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं की विस्तार से समीक्षा की. साथ ही संबंधित अधिकारियों को महिलाओं एवं बच्चों की सहायता करने के लिए आवश्यक निर्देश दिये. विश्व पर्यावरण दिवस पर उन्होंने पौधारोपण भी किया.
केस रजिस्टरों की हुई जांच
जानकारी के अनुसार, निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त ने केस रजिस्टरों की भी जांच की. इनमें सखी वन स्टॉप सेंटर द्वारा लाभार्थियों को दी गई विभिन्न सेवाओं- जैसे चिकित्सा सहायता, काउंसलिंग एवं नि:शुल्क विधिक सहायता का विवरण दर्ज है. उन्होंने कहा कि इस केंद्र का उद्देश्य एक ही छत के नीचे पीड़ित महिलाओं को समग्र सहायता उपलब्ध कराना है, जिसमें त्वरित राहत, परामर्श, पुनर्वास, सुरक्षा और विधिक सहयोग शामिल हैं.
डीडीसी आशीष अग्रवाल ने बताया कि घरेलू हिंसा, यौन उत्पीड़न, बाल शोषण अथवा किसी अन्य प्रकार की हिंसा की शिकार महिलाएं व बच्चे 24×7 संचालित हेल्पलाइन नंबर 181 पर संपर्क कर सहायता प्राप्त कर सकते हैं. यह हेल्पलाइन न केवल कानूनी परामर्श उपलब्ध कराती है. बल्कि, चिकित्सा सुविधा, मानसिक परामर्श और अन्य सरकारी योजनाओं से जोड़ने में भी सहायक है.
डीडीसी आशीष अग्रवाल ने आमजन को सखी वन स्टॉप सेंटर की सेवाओं के प्रति अधिक से अधिक जागरूक करने की आवश्यकता पर बल दिया. ताकि जरूरतमंद महिलाएं समय पर इसका लाभ उठा सकें.
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर किया वृक्षारोपण
मौके पर उप विकास आयुक्त आशीष अग्रवाल द्वारा सखी वन स्टॉप सेंटर परिसर में वृक्षारोपण कर जिलेवासियों को विश्व पर्यावरण दिवस की शुभकामनाएं दी गई. उन्होंने कहा, “स्वस्थ जीवन के लिए स्वच्छ पर्यावरण अनिवार्य है. आइए हम सभी संकल्प लें — प्रकृति से प्रेम करें, पर्यावरण की रक्षा करें. एक वृक्ष लगाएं, जल बचाएं और धरती को हरा-भरा बनाएं.”