खरसावां. खरसावां की चिलकु पंचायत की महिला समितियों ने बुधवार को उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा. महिलाओं ने आकर्षणी पीठ (मंदिर) के पास से विदेशी शराब दुकान को स्थानांतरित करने की मांग की. ज्ञापन में कहा गया कि मंदिर के समीप शराब दुकान होने से श्रद्धालुओं को परेशानी होती है. चिलकु की महिला समितियों ने पूर्व में ज्ञापन सौंपा था. अब महिला समितियों ने बैठक कर निर्णय लिया है कि एक सप्ताह के भीतर शराब दुकान स्थानांतरित नहीं होने पर वोट बहिष्कार करने को विवश होंगे. ज्ञापन सौंपने वालों में ज्योत्सना मंडल, अनिता मंडल, नमिता महतो, कमलिनी महतो, अंकिता मंडल, लवंगलता मंडल, शकुंतला महतो, सपना महतो समेत कई महिलाओं के हस्ताक्षर हैं.
संबंधित खबर
और खबरें