सरायकेला. मेंस यूनियन के मंडल संयोजक मनोज कुमार सिन्हा व टाटा शाखा के अध्यक्ष एसएन सिंह ने गुरुवार को सीनी रेलवे वर्कशॉप में नव पदस्थापित मुख्य अभियंता गुप्तेश्वर माझी से मुलाकात की. इस क्रम में मेंस यूनियन के संयोजक ने सीनी रेलवे कारखाना को बचाने, वर्कशॉप तक एंबुलेंस लाने की व्यवस्था करने व नयी कार्ययोजना को लेकर चर्चा की. उन्होंने कहा कि बहुत दिनों से वर्कशॉप में मुख्य अभियंता का पद खाली रहा, जिसके कारण कई महत्वपूर्ण कार्य बाधित रहे. मेंस यूनियन के अथक प्रयास के बाद वर्कशॉप में मुख्य अभियंता के पद पर पदस्थापन किया गया है. मुख्य अभियंता ने वर्कशॉप और कर्मियों के हित में हमेशा कार्य करते रहने की बात कही.
संबंधित खबर
और खबरें