सरायकेला. स्थानीय परिसदन में आजसू पार्टी की जिला संयोजक मंडली व जिला समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता केंद्रीय सचिव सह जिला संयोजक सत्यनारायण महतो ने की. इसमें संगठन की मजबूती व पार्टी से अधिक से अधिक युवाओं को जोड़ने पर बल दिया गया. 8 अगस्त को निर्मल महतो की शहादत दिवस पर आयोजित कार्यक्रम एवं प्रखंड कमेटी के विस्तार पर चर्चा की गयी. सत्यनारायण महतो ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार के कार्यकाल में किसानों की स्थिति काफी दयनीय है. खाद की कीमत काफी ज्यादा है. किसान अपना धान 22 रुपये किलो बेचते हैं, लेकिन धान का बीज 60 रुपये प्रति किलो खरीदना पड़ रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें