खरसावां. खरसावां के अर्जुना स्टेडियम में रविवार को जिला फुटबॉल लीग के तहत दो मैच खेले गये. पहले मैच में जेएमबी कोचा ने एमएलसी भेलाइडीह की टीम को 5-1, जबकि माहिर एफसी सीनी ने किलर मेन बुरुडीह को 4-2 से पराजित कर प्रतियोगिता में अपनी पहली जीत दर्ज की. जेएमबी कोचा और एमएलसी भेलाइडीह के बीच खेले गये मैच के पहले हाफ के 12वें मिनट में रामप्रसाद सामड ने गोल कर टीम को बढ़त दिलायी. इसके मात्र एक मिनट बाद भेलाइडीह के राजू ने गोल दागकर टीम को बराबरी पर ला दिया. मैच के 25 वें मिनट में कोचा के कृष्णा सामड ने गोल कर अपनी टीम को 2-1 से फिर बढ़त दिलायी. मध्यांतर के बाद कोचा की टीम एमएलसी भेलाइडीह पर हावी रही और उनके खिलाड़ियों ने लगातार तीन दागकर स्कोर को 5-1 तक पहुंचाया. मैच के 41 वें में मिनट में संजय, 54वें मिनट में रामप्रसाद सामड और 65वें मिनट में सूरज मुदइयां ने गोल दागकर अपनी टीम की जीत सुनिश्चित कर ली.
संबंधित खबर
और खबरें