Seraikela Kharsawan News : हाथी ने छह घरों को तोड़ डाला अनाज खाया, धान का खेत रौंदा
झुंड से बिछड़े हाथी ने सिरुम और बड़ालापांग गांव में मचाया उत्पात
By ATUL PATHAK | July 27, 2025 11:07 PM
चांडिल. सरायकेला-खरसावां जिले के कुकड़ू प्रखंड स्थित सिरुम और बड़ालापांग गांव में शनिवार रात करीब 12:30 बजे से भोर 4:00 बजे तक झुंड से बिछड़े एक हाथी ने उत्पात मचाया. हाथी ने सिरुम गांव में शंकर प्रसाद महतो, चितरंजन हलदार, अनंत कुमार, भानुमती सिंह सरदार, अमित कुमार आदि के घरों को तोड़ दिया. वहीं, घर में रखे अनाज खा गया. आसपास के खेतों में लगे धान को बर्बाद कर दिया. दूसरी ओर, बड़ालापांग गांव में चितरंजन महतो की गल्ला दुकान में रखे आलू को खाया. वहीं, अन्य सामग्री को बर्बाद कर दिया.
वन विभाग ने मुआवजा के लिए आवेदन फॉर्म भरवाया:
ग्रामीणों में टॉर्च व पटाखा वितरण :
सिरुम व बड़ालापांग में ग्रामीणों की तत्काल सुरक्षा के जिला परिषद उपाध्यक्ष मधुश्री महतो ने 6 टॉर्च व पटाखा का बंडल वितरण किया. जिला परिषद उपाध्यक्ष ने कहा कि वन विभाग क्षतिग्रस्त घरों का अविलंब मुआवजा दे. वहीं, हाथी को आबादी क्षेत्र से दूर जंगल में भगाये, ताकि ग्रामीणों के जानमाल की क्षति ना पहुंचे. इस अवसर पर झारखंड आंदोलनकारी सुनील कुमार महतो, ग्राम प्रधान सुशील कुमार महतो, आशीष कुमार महतो मुखिया आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है