चांडिल. नीमडीह प्रखंड के लाकड़ी गांव के तिलाइटांड़ टोला में तीसरे दिन भी डायरिया का कहर जारी है. बुधवार को तीसरे दिन स्वास्थ्य विभाग की ओर से हेल्थ कैंप लगाया गया. बुधवार को जांच के दौरान डायरिया के चार नये मरीज मिले. तीन दिनों में कुल मिलाकर डायरिया के 21 मरीज मिले हैं. बुधवार को ईचागढ़ की विधायक सविता महतो तिलाइटांड़ गांव पहुंचकर इलाजरत मरीजों का हाल जाना. विधायक सविता महतो ने नीमडीह के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनंत कुमार महतो को मरीजों का बेहतर इलाज करने, जब तक गांव में स्थिति सामान्य नहीं होती तब तक शिविर लगाने का निर्देश दिया.
संबंधित खबर
और खबरें