खरसावां.खरसावां के राजकीय प्लस टू उच्च विद्यालय का आदिवासी छात्रावास भवन जर्जर हो चुका है. करीब 22 साल पहले लाखों रुपये खर्च कर यहां 10 कमरों का छात्रावास बनाया गया था, लेकिन अब यह धीरे-धीरे खंडहर में बदल रहा है. छात्रावास की छत से प्लास्टर गिर रहे हैं. लकड़ी के दरवाजे और खिड़कियां दीमक की चपेट में हैं और बारिश के दिनों में छत से पानी रिसता है. स्थिति इतनी खराब हो चुकी है कि भवन कभी भी गिर सकता है, जिसके कारण अब बच्चे इसमें नहीं रहते हैं. स्कूल के छात्र-छात्राओं ने स्कूल परिसर में नया आदिवासी छात्रावास भवन बनाने की मांग की है ताकि दूर-दराज के बच्चे यहां रहकर पढ़ाई कर सकें.
संबंधित खबर
और खबरें