Saraikela News: टूटती छत, रिसती दीवारें बनीं खतरे की घंटी

खरसावां. राजकीय प्लस टू उच्च विद्यालय के आदिवासी छात्रावास का हाल, क्लासरूम बना आश्रय, मुश्किलों के बीच पढ़ रहे बच्चे

By MANJEET KUMAR PANDEY | April 3, 2025 12:14 AM
an image

खरसावां.खरसावां के राजकीय प्लस टू उच्च विद्यालय का आदिवासी छात्रावास भवन जर्जर हो चुका है. करीब 22 साल पहले लाखों रुपये खर्च कर यहां 10 कमरों का छात्रावास बनाया गया था, लेकिन अब यह धीरे-धीरे खंडहर में बदल रहा है. छात्रावास की छत से प्लास्टर गिर रहे हैं. लकड़ी के दरवाजे और खिड़कियां दीमक की चपेट में हैं और बारिश के दिनों में छत से पानी रिसता है. स्थिति इतनी खराब हो चुकी है कि भवन कभी भी गिर सकता है, जिसके कारण अब बच्चे इसमें नहीं रहते हैं. स्कूल के छात्र-छात्राओं ने स्कूल परिसर में नया आदिवासी छात्रावास भवन बनाने की मांग की है ताकि दूर-दराज के बच्चे यहां रहकर पढ़ाई कर सकें.

स्कूल के पांच कमरों में रहने को विवश हैं छात्र

60 साल पुराना जनरल हॉस्टल भी बदहाली का शिकार

खरसावां के राजकीय प्लस टू उच्च विद्यालय परिसर में पहले एक जनरल हॉस्टल भी था, लेकिन रखरखाव के अभाव में इसका आधा हिस्सा गिर चुका है और बाकी कभी भी ध्वस्त हो सकता है. बताया जाता है कि 90 के दशक में इस हॉस्टल में बड़ी संख्या में छात्र रहकर पढ़ाई करते थे, लेकिन बाद में यह बंद हो गया.

प्रशासन से नये भवन निर्माण की मांग

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सरायकेला खरसावाँ न्यूज़ (Seraikela Kharsawan News) , सरायकेला खरसावाँ हिंदी समाचार (Seraikela Kharsawan News in Hindi), ताज़ा सरायकेला खरसावाँ समाचार (Latest Seraikela Kharsawan Samachar), सरायकेला खरसावाँ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Politics News), सरायकेला खरसावाँ एजुकेशन न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Education News), सरायकेला खरसावाँ मौसम न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Weather News) और सरायकेला खरसावाँ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version