seraikela kharsawan news: हरिनाम संकीर्तन में हरे कृष्ण हरे हरे… से गूंजा कुम्हारसाही
खरसावां में 24 प्रहर हरिनाम संकीर्तन का आयोजन हुआ, जिसमें काफी संख्या में श्रद्धालु जुटे
By DEVENDRA KUMAR | March 18, 2025 1:46 AM
खरसावां :
खरसावां के कुम्हारसाही में 24 प्रहर हरिनाम संकीर्तन का सोमवार को धुलौट व कुंज विसर्जन के साथ समापन हुआ. श्रद्धालुओं ने राधा-कृष्ण की परिक्रमा कर रंग-गुलाल अर्पित किया. इसके बाद एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाया. चार दिनों तक चले हरिनाम संकीर्तन को देखने के लिये बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे. झारखंड व बंगाल से आयी संकीर्तन मंडलियों ने संकीर्तन किया. संकीर्तन स्थल पर राधा-कृष्ण की आकर्षक प्रतिमा स्थापित की गयी थी. चार दिनों तक हरे कृष्ण हरे हरे, कृष्ण कृष्ण हरे हरे… के जयकारे से खरसावां का कुम्हारसाही गूंजता रहा. भक्त राधा-कृष्ण की भक्ति में गोता लगाते रहे. इस दौरान भक्तों में प्रसाद का भी वितरण किया गया.
खरसावां के कई गांवों में हरिनाम संकीर्तन का आयोजन
खरसावां : दोल पूर्णिमा पर खरसावां प्रखंड के कई गांवों में हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया गया. खरसावां के संतारी, बुरुडीह, गोजुडीह, रोंगेगोड़ा, कुचाई के डोरो, सरायकेला के कुंदुआ में भी राधा-कृष्ण की प्रतिमा स्थापित कर हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया गया. झारखंड व बंगाल से आयी संकीर्तन मंडलियों ने हरिनाम का जाप किया. संकीर्तन मंडलियों ने राधा-कृष्ण की लीलाओं का बखान करते हुए संकीर्तन पेश किया. संकीर्तनों में पूजा अर्चना के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे.
कुनाबेड़ा में पांच दिवसीय मां शीतला की पूजा 30 से
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है